Loading...
अभी-अभी:

दमोहः महान वीरांगना रानी दुर्गावती के किले की बदलेगी सूरत

image

Jul 22, 2019

प्रशांत चौरसिया- गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की संग्राम स्थली दमोह जिले के सिग्रामपुर और उसी से लगे सिंगोरगढ़ की सूरत अब जल्द ही बदल जायेगी और ऐतिहासिक मान्यता प्राप्त पुरातात्विक धरोहर का सरंक्षण ही नहीं होगा, बल्कि देश भर के सैलानियों को यहां लाने के इंतज़ाम भी होंगे। ये सब खुद देश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल व्यक्तिगत रूचि लेकर कर रहे हैं। बावन गढ़ की महरानी के रूप में विख्यात गोंड साम्राज्य की महान वीरांगना दुर्गावती ने मुगलों से लोहा लेकर जिस दमोह जिले के सिग्रामपुर में लड़ाई लड़ी वो जगह अब देश की धरोहर के रूप में नई पहचान बनायेंगे।

ऐतिहासिक सिंगोरगढ़ को लेकर केंद्र सरकार ने लिया निर्णय

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने रविवार को पुरातत्व सर्वेक्षण ब्यूरो और वन विभाग की टीम के साथ इस इलाके का भ्रमण किया। प्रसिद्द सिंगोरगढ़ के किले का निरिक्षण कर यहाँ अधिकारीयों को निर्देश दिए कि किले की मरम्मत के साथ सैलानियों की सुविधा के लिए इंतज़ाम किये जाएँ। इस दौरान मंत्री पटेल ने निदान वाटर फाल का भी मुआयना किया तो जगह जगह फैली पूरा सम्पदा को देखा और उसे सरंक्षित करने के निर्देश जारी किये। मीडिया से बात करते हुए पटेल ने कहा कि देश में बुंदेलखंड को पिछड़ा इलाका माना जाता है, लेकिन ये धारणा गलत है। इस इलाके में जो है वो दुनिया में कहीं नहीं है। एक हजार सालों से भी ज्यादा पुराने इतिहास को समेटे इस क्षेत्र में लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब केंद्र सरकार इसकी जवाबदारी लेती है।