Loading...
अभी-अभी:

बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

image

Apr 23, 2019

दिनेश भट्ट : उमरिया पुलिस ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि इंटरनेट के माध्यम से लोगों को नौकरी के नाम से ठगी कर रहे थे। जिसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य मामला जो कि जिले में चोरी हुए मोबाइल का भी खुलासा किया है। 

कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम तामन्ननारा निवासी बेरोजगार युवा अजय को नौकरी के नाम पर आरोपी राजेश कुमार ने फोर्जरी कर करीब 85 हजार पार किये थे, इस मामले में फरियादी ने इसी माह 15 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की थी,जिसके बाद फोर्जरी के इस संवेनशील मामले आरोपी धनंजय पांडेय के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन की गई जिसमें पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से अन्य मामले में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया है।

वहीं इस अपराध में शामिल एक अन्य युवक राजेश सिंह की गिरफ्तारी जल्द कर ली जावेगी, वहीं जिले में इस समय मोबाइल फोन चोरी हो रहे है जिसमें पुलिस साइबर द्वारा ट्रेस हुए मोबाइल फोन भी लोगो को लौटाए गए है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।