Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर एसटीएफ़ ने खंडवा जिले से दो हथियार तस्करों को किया गिरफ़्तार

image

Mar 12, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर एसटीएफ़ ने खंडवा जिले में एक बडी कार्यवाही को अंजाम दिया और दो हथियार तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इन तस्करों से पंद्रह पिस्टल बरामद की गयी हैं। दरअसल जबलपुर एसटीएफ़ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान जबलपुर मे गडबडी फ़ैलाने के लिये खण्डवा जिले के कोतवाली क्षेत्र मे बडी तादाद में खतरनाक हथियार इकट्ठा किये जा रहे हैं और जल्द ही इन हथियारों को जबलपुर मे बेचा जायेगा। 

इस सूचना के बाद जबलपुर एसटीएफ़ प्रमुख हरिओम दीक्षित अपनी टीम के साथ खंडवा पहुंचे और उन्होने कोतवाली क्षेत्र मे एक मकान मे छापा मारा जहां पर गुरुनाम सिंग और गुरुचरण सिंग को पकडा और घर की तलाशी ली तब घर मे रखी पंद्रह पिस्टल बरामद की गयी। पकडे गये आरोपियों ने बताया कि यह पंद्रह पिस्टल जबलपुर मे बेचने के लिये ले जाने वाले थे लेकिन इसके पूर्व ही एसटीएफ़ के द्वारा पकड लिये गये।

जबलपुर एसटीएफ़ चीफ़ हरिओम दीक्षित ने बताया कि बरामद की गयी पिस्टल बेहतरीन किस्म की हैं और इनसे काफ़ी दूर तक फ़ायर किया जा सकता है। जबलपुर एसटीएफ़ की टीम ने आरोपियों को खंडवा कोतवाली थाने मे रखा है जहां अभी पूछताछ की जा रही है माना जा रहा है कि अभी कुछ और हथियार बरामद हो सकते हैं।