Loading...
अभी-अभी:

मध्यान्ह भोजन में अंडे दिए जाने के विरोध में जैन समाज ने निकाला मोर्चा

image

Nov 26, 2019

दीपिका अग्रवाल : शासकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन में अंडे दिए जाने के सरकार के निर्णय को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। शासन के इस निर्णय के खिलाफ अब जैन समाज ने सभी शाकाहारी समाज वर्ग को साथ लेकर मोर्चा संभाल लिया है और सरकार के फैसले की खिलाफत शुरू कर दी है। अखिल भारतीय जैन महासंघ के आव्हान पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संभाग कमिश्नर कार्यालय पर सौंपा गया है। 

बता दें कि, ज्ञापन में कहा गया कि सरकार ने बच्चों को प्रोटीन के नाम पर अंडे दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की है। वह अहिंसक व शाकाहारी समाज पर जबरजस्ती थोपे जाने वाला निर्णय है। यदि सरकार बच्चों को पोषक तत्व वाला भोजन ही देना चाहती है तो अंडे के बजाय फल फ्रूट, ड्राई फ्रूट आदि शाकाहारी पोष्टिक वस्तुएं भी दे सकती है। ज्ञापन के साथ प्रोटीन देने वाली शाकाहारी वस्तुओं की लिस्ट भी सौपी गयी है। बता दें कि, इन शाकाहारी वस्तुओं में अंडे के बजाय कई गुना पौष्टिक तत्व हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि आदेश को वापस नहीं लिया तो अहिंसक व शाकाहारी सभी समाज वर्ग के साथ अखिल भारतीय जैन महासंघ सरकार के फैसले के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।