Loading...
अभी-अभी:

जमुनिया घाटी की सड़क क्षतिग्रस्त, वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

image

Sep 8, 2019

शिव रघुवंशी : सिलवानी गैरतगंज स्टेट हाईवे 44 जमुनिया घाटी की सड़क की साईडे क्षतिग्रस्त होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनायें हो रही हैं। सड़क की साइड में बड़ी-बड़ी खाई बन जाने के कारण वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्य मार्ग की स्थिति बद से बदतर है।
एमपीआरडीसी के द्वारा इस मार्ग पर सड़कों की साइडों में पेचवर्क भरवाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है।

सड़कों की साइडों में बनी खाई
क्षतिग्रस्त सड़कों पर एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा मिट्टी से भरकर वोरिया रख दी गई है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना ना हो। लेकिन क्षतिग्रस्त हो चुकी,सड़कों की साइडों में बड़ी बड़ी खाई बन गई है। जिससे वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सिलवानी गैरतगंज मार्ग पर इन दिनों दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। सिलवानी से 10 किलोमीटर सड़क में कई अंधे मोड़ लंबे घाट होने की वजह से इन पर संकेत बोर्ड नहीं होने के कारण कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। 

भूस्खलन होने के कारण वाहन चालक हो रहे घायल
जमुनिया घाट तक ऊंचे पहाड़ होने की वजह से कई बार पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर भूस्खलन होने के कारण सड़क पर आ जाते हैं। जिससे कई वाहन चालक पत्थरों से टकराकर घायल भी हो चुके हैं लेकिन फिर भी स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

सिलवानी एसडीएम के मुताबिक
सिलवानी एसडीएम संजय उपाध्याय का कहना है कि, स्टेट हाईवे 44 जमुनिया घाटी सड़कों की साइड कट जाने के मामले में मेरे द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारियों से बात की गई है। उनका कहना है कि 1 हफ्ते के अंदर सड़कों की साईडों को भर दिया जायेगा जिससे कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।