Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः स्कूल तो बन गया, पर स्कूल तक पहुंचने वाली सड़कें न बन सकीं

image

Jul 3, 2019

दीपिका अग्रवाल- एक तरफ सरकार बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण बच्चे अपने स्कूल से दूर होने को मजबूर हो गए हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही का ये मामला प्रदेश के शैक्षणिक हब कहलाने वाले इंदौर शहर में सामने आया है। दरअसल इंदौर जिले की हातोद तहसील के पास बघाना गांव में शासकीय स्कूल इस उद्देश्य के साथ बनाया गया था कि आसपास के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकें। स्कूल शुरू होने के लगभग 3 वर्ष से अधिक बीतने के बावजूद अभी तक स्कूल तक पहुंचने वाली पक्की सड़क का काम शुरू भी नहीं हुआ है। कच्ची सड़क पर आम दिनों में तो विद्यार्थी जैसे तैसे स्कूल पहुंच जाते हैं लेकिन बरसात आते ही उनकी परेशानी दुगनी हो जाती है।

जनसुनवाई में बच्चों ने सड़कें ठीक करने की अधिकारियों से लगाई गुहार 

एक बार फिर बारिश शुरू होने वाली है, ऐसे में परेशान विद्यार्थी अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे। यहां बच्चों ने अधिकारियों से गुहार लगाई। विद्यार्थियों के मुताबिक कच्ची सड़क पर कीचड़ में से होकर उन्हें स्कूल तक पहुंचना पड़ता है। इस वजह से कई विद्यार्थी परेशान होकर स्कूल छोड़ चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अभी भी मौन है। बच्चों का कहना है कि उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट से भी मामले को लेकर चर्चा की थी लेकिन मंत्री जी से भी उन्हें राहत नहीं मिली। जिस पर वे जनसुनवाई में अपनी समस्या का निराकरण करवाने पहुंचे है।

वहीं अपर कलेक्टर नेहा मीणा ने बताया कि पक्की सड़क की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही बघाना से स्कूल तक सड़क का निर्माण होगा। इससे पहले बच्चों की समस्या को देखते हुए गिट्टी मुरम डलवाई जाएगी, ताकि बच्चों को परेशान ना होना पड़े।