Loading...
अभी-अभी:

इंदौर सांसद के बयान पर जीतू पटवारी ने किया पलटवार कहा जब बूढ़े चाबी नहीं देते तो पोते ले लेते हैं

image

Feb 18, 2019

अज़हर शेख - लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों के पार्टी के नेताओ द्वारा बयानबजी का दौर जारी है इसी में आज इंदौर में आयोजित हुए भाजपा के सम्मलेन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद ने एक बार फिर शहर की चाबी अपने पास रखने का बयान दिया है मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ताई ने कहा की मुझसे पत्रकार पूछते है की इंदौर की चाबी कब दूसरों को सौपेंगी।

जीतू पटवारी ने दिया बयान

लेकिन मेरा कहना है की मैंने सेठी जी से चाबी हाथ जोड़कर ली थी विकास करने के लिए और विकास किया है इसलिए ये चाबी किसी को नहीं मिलेगी और जब देने का मौका आएगा तब योग्य व्यक्ति को चाबी दी जाएगी और योजगा व्यक्ति भाजपा ही है ताई के इस बयान ने सीधे ना सही पर कांग्रेस को इंदौर लोकसभा सीट के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है वही पूर्व में भी ताई के चाबी अपने पास रखने के बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी कहा था की अगर समय रहते जो बुजुर्ग चाबी नहीं देते तो नाती पोते उनसे चाबी ले लेते है।

कांग्रेस की सरकार लूली लंगड़ी सरकार-राकेश सिंह

वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी एक बड़ा बयान दिया है राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की प्रदेश में जो कांग्रेस सरकार बनी है वो लूली लंगड़ी सरकार है जो ज्यादा दिन नहीं चलेगी और देश में एक बार फिर मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के 2-3 महीनो के बाद यह सरकार गिर जाएगी और एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी वही उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भी अपनी बयान को दोहराया और कहा की प्रदेश की यह सरकार लोकसभा चुनाव के बाद खुद गिर जाएगी और जब मंत्री मंडल का विस्तार होगा, तब सारी चीजे सामने आ जाएगी।