Loading...
अभी-अभी:

पन्नाः पत्रकारों के ऊपर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में पत्रकारों का भूख हड़ताल

image

Jun 24, 2019

गणेश विश्वकर्मा- पत्रकारों के ऊपर हो रहे लगातार हमलों को लेकर पन्ना के सभी पत्रकार बैठे भूख हड़ताल पर। लगातार तीन दिनों से चल रहे भूख हड़ताल में जिले के एवं जिले के बाहर के सभी पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। आपको बता दें कि पन्ना में एक टीवी पत्रकार के ऊपर कवरेज के दौरान ठेकेदारों के गुरुओं के द्वारा मारपीट की गई थी, जिसके बाद ठेकेदार के दबाव में पन्ना पुलिस ने पत्रकार के ऊपर 327 धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया था। इसके विरोध में पत्रकारों ने जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को अवगत कराया लेकिन उस पर भी कोई गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण जिले के सभी पत्रकार जिला प्रशासन के ऊपर गुस्सा जाहिर करने के लिए और अपनी मांगों को मनवाने के लिए किशोर जी मंदिर प्रांगण के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गये।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर नहीं है सरकार सजग

क्यों नहीं थम रहे पत्रकारों के ऊपर हमले, कांग्रेस सरकार के मेनिफेस्टो में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट होने के बावजूद भी क्यों नहीं हो रहा है लागू, क्यों पत्रकारों को बैठना पड़ रहा अनशन पर आदि ऐसे कई सवाल हैं जो पत्रकारों की तरफ से उठाये जा रहे हैं।

वहीं पत्रकारों ने प्रमुख रूप से पत्रकारों के लिए प्रोटेक्शन व स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाओं पर भी अपनी मांग को बुलंद किया। जब तक यह सभी मांगें पूरी नहीं की जाती पत्रकार अनशन पर बैठे रहेंगे। इस पूरे मामले में अगर क्षेत्र के राजनेताओं की बात की जाए तो सिर्फ और सिर्फ मंच आश्वासन के सिवा कोई कुछ नहीं दे पाया। जिस तरह से पुलिसिया कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं, उस पर पत्रकारों का रुख जारी रहेगा। वहीं वरिष्ठ पत्रकारों ने पूरे मामले की घोर निंदा की है।