Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

image

Jul 28, 2018

भले ही मध्यप्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई हो, बावजूद इसके ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। वह जयारोग्य अस्पताल कैंपस में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने साफ कहा है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है वह हड़ताल पर रहेंगे। 

साथ ही वह इस बात से भी इनकार कर रहे हैं कि चारों मेडिकल कॉलेज में हड़ताल खत्म हुई है। उनका कहना है की हड़ताल खत्म नहीं हुई है अभी भी कुछ मुद्दों को लेकर सरकार से बातचीत का दौर जारी है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ पूरे प्रदेश में कार्यवाही की गई है। उसी कड़ी में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पांच जूनियर डॉक्टर को बर्खास्त किया गया है। उनको बहाल किया जाए साथ ही उनके खिलाफ जो भी लीगल कार्रवाई की गई है,वह भी रोकी जाएं तभी वे काम पर वापस लौटेंगे।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो वह हड़ताल पर रहेंगे। वहीं गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि डॉक्टरों को बता दिया गया है कि वह काम पर लौटे। अगर वह काम पर नहीं लौटते हैं, तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा। साथ ही कॉलेज से सभी छात्रों को निष्कासित कर दिया जाएगा और उनके हॉस्टल खाली करा दिए जाएंगे। 

आपको बता दें कि ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर आज भी जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे है साथ ही आज जूनियर डॉक्टर अब मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन से समर्थन की मांग रहा है।