Loading...
अभी-अभी:

मंत्री गोविन्द सिंह को स्वच्छता अभियान में राष्ट्रपिता के चश्मे के उपयोग पर एतराज

image

Sep 25, 2019

प्रमोद शर्मा : हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह ने स्वच्छता अभियान पर महात्मा गाँधी के चश्मे का उपयोग करने पर विरोध जताया है। बता दें कि, मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि बीजेपी के राज में महात्मा गांधी का अपमान किया जा रहा है। गांधी केवल हिंदुस्तान के नेता नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ नेताओं के तौर पर गिने जाते हैं। आज भी दुनिया के सभी देशों में उनकी महापुरुष के रूप में गिनती होती है। कई देशों में आज भी उनके चित्र और प्रतिमाओं का अनावरण किया जाता है।

केंद्र सरकार पर लगाया महात्मा गाँधी का अपमान करने का आरोप
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चश्मे का आइकॉन लगाकर स्वच्छता अभियान के नाम पर डस्टबिन, शौचालय, गन्दी जगह जो स्वच्छ नहीं वहां चश्मा लगाने से मंत्री नाराज है और भाजपा पर अपमान का आरोप लगा रहे है। साथ ही कहा है कि भाजपा को पब्लिसिटी ही करनी है तो सार्वजनिक स्थानों शासकीय भवनों, मंदिरों, अस्पतालों में जाकर चश्मा लगाएं, शौचालय जो अस्वच्छ हैं वहां लगाने का तो कोई मतलब ही नहीं है।

सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र, मध्य प्रदेश में बैन करने की मांग
मंत्री गोविन्द सिंह का कहना है की उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है और कहा है की मध्य प्रदेश में इसे बैन किया जाये। साथ ही मांग की है मोदी जी को भी पत्र लिखकर इसको बैन करने को कहा जाए।