Loading...
अभी-अभी:

कलचुरी कलार समाज ने भरी हुंकार, राष्ट्रीय दल नहीं देंगे टिकिट तो लडेगें र्निदलीय

image

Oct 9, 2018

विजय श्रीवास्तव - विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी बिसातें बिछना शुरू हो गयी है इसी कडी में दमोह जिले की जबेरा विधानसभा में जहां समाज को टिकिट देने की मांग करते हुए कलचुरी कलार समाज द्वारा एक विशाल सम्मेलन जबेरा में आयोजित किया गया साथ ही अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सभी राष्ट्रीय पार्टियों को चेताने का प्रयास भी किया।

विशाल सम्मेलन का किया गया आयोजन

दमोह जिले की विधानसभा सीट जबेरा जो एकमात्र ऐसी सीट है जो वर्तमान में कांग्रेस के खाते में है और इस सीट से कई उम्मीदवार अलग-अलग दलों से टिकिट की मांगे करते नजर आ रहे है वहीं कलचुरी कलार समाज के द्वारा अपनी समाज के किसी व्यक्ति को टिकिट की मांग करते हुए एक विशाल सम्मेलन जबेरा में आयोजित किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड पर आयोजित हुए इस सम्मेलन में पूरे जबेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से समाज के लोग शामिल हुए।

टिकिट नहीं मिलने पर लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

इस सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने एक सुर में समाज के व्यक्ति को किसी भी दल से टिकिट देने की मांग की साथ ही यह चेतावनी भी दी कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कलचुरी समाज की 18 हजार वोटें है यदि किसी भी दल से उनकी समाज के व्यक्ति को टिकिट नहीं मिलती है तो पूरी समाज एकजुट होकर किसी एक व्यक्ति को निर्दलीय चुनाव लड़वायेंगे फिर चाहे जो भी नतीजा निकले।