Loading...
अभी-अभी:

छात्रावास अधीक्षिका के द्वारा बाजार में बेचा जा रहा था सरकारी राशन, नायब तहसीलदार ने किया वाहन जब्त

image

Oct 9, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडोरी जिले के कन्या क्रीड़ा परिसर छात्रावास शहपुरा में अधीक्षिका जीवनलता कुड़ोप्पा के द्वारा बच्चों को खिलाने हेतु प्रदत्त गेहूं को सरकारी दुकान में वापस न करके फुटकर विक्रेता को बेचने का मामला सामने आया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार हॉस्टल अधीक्षिका जीवनलता कुड़ोप्पा के द्वारा पिकअप वाहन में सरकारी राशन 12 बोरा गेहूं बाजार में बेचा जा रहा था सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार योगेश मेश्राम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाया। जिस वाहन में खाद्यान्न लाया गया था उस वाहन को जप्त कर पुलिस थाना शहपुरा भिजवा दिया गया है।

आपको बता दें कि इस छात्रावास में बालिकाओं की संख्या 28 है हॉस्टल अधीक्षक जीवनलता कुड़ोप्पा का कहना है कि राशन खराब हो गया था। वहीं इस मामले पर संकुल प्राचार्य संदीप सोनी का कहना है कि सरकारी राशन को बाजार पर बेचा जाना सर्वथा अनुचित है हॉस्टल अधीक्षका के ऊपर कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने बिना अधिकारियों की अनुशंसा के यह सामान बाजार में बेचने के लिए भिजवाया हैं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार योगेश मेश्राम ने कहा कि मैंने प्राप्त सूचना के आधार पर जब हॉस्टल द्वारा भेजे गए वाहन की जांच की तो यह राशन हॉस्टल से ही लाया जाना पाया गया इस पर पंचनामा बनाकर कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।