Loading...
अभी-अभी:

दमोह जिले से 8 बच्चों ने किया प्रदेश में टॉप, विधायक ने दिया पढ़ाई में सहयोग का आश्वासन

image

May 16, 2019

प्रशांत चौरसिया : दमोह विधायक राहुल सिंह ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं में मेरिट सूची में आने वाले छात्रों के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही उनके परिजनों के साथ मिलकर मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर तथा पेन डायरी उपहार स्वरूप देकर उन्हें आगे की पढ़ाई में शासन की ओर से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। विधायक के अपने घर पहुंचने पर यह बच्चे खुशी जताते नजर आए।

विधायक ने बच्चों को किया सम्मानित
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 8 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान दर्ज कराया है। बच्चों के अचीवमेंट को यादगार बनाने तथा उन बच्चों तक पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करने के लिए दमोह विधायक राहुल सिंह सभी के घर पहुंचे। जहां पर विधायक राहुल सिंह ने उनके घर पहुंचकर परिवार सहित उन को मिठाई खिलाई तथा उपहार देकर उनको पढ़ाई में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। जहां विधायक राहुल सिंह ने कहा कि दमोह में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। केवल उन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। ऐसे में उनके द्वारा हमेशा ही इन प्रतिभाओं को संबल देकर सहयोग दिया जाएगा। यही कारण है कि वे हर बच्चे के घर पहुंच कर उनको सम्मानित करते हुए सहयोग का आश्वासन भी दे रहे हैं।

विधायक पहुंचे परिजनों के घर
वहीं विधायक के अपने घर पहुंचने पर प्रतिभाशाली बच्चों के माता-पिता भी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि बच्चे की सफलता पर विधायक उनके घर पहुंचे हैं। यह उनके लिए गौरव की बात है। वहीं छात्र ने भी विधायक के उनके घर पहुंचने पर खुशी जताई है।