Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक जबलपुर में 26 फरवरी की जगह 16 फरवरी को होगी आयोजित

image

Feb 8, 2019

अरविन्द दुबे - कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक अब 26 फरवरी के बजाय 16 फरवरी को जबलपुर में होगी इस संबंध में राज्य शासन के संशोधित आदेश जबलपुर जिला प्रशासन को मिल गए हैं राज्य शासन से निर्देश मिलते ही कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को पूरे संभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलायी गयी और इस कैबिनेट की बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बताया कि 16 फरवरी को कैबिनेट की बैठक मप्र विद्युत मंडल के मुख्यालय शक्तिभवन में सुबह ग्यारह बजे से आयोजित की जायेगी।

इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश मंत्रीमंडल के सदस्य और सचिवालय के अधिकारी एक दिन पूर्व जबलपुर आ जायेंगे जिनके रुकने के लिए दोनों सर्किट हॉउस, सुरक्षा संस्थानों के गेस्ट हॉउस और मप्र टूरिज्म के होटल और अन्य निजी होटलों को बुक कर लिया गया है लगभग सौ कारों को भी बुक किया गया है जिससे वीआईपी के आने जाने में आसानी सके कैबिनेट की बैठक में महाकौशल के विकास के लिए आठ सौ करोड़ के प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी प्रदान की जायेगी इन योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

इसके अलावा जबलपुर में शहरी यातायात के दबाव को कम करने के लिए तैयार किये जाने वाले फ्लाई ओवर का भी भूमि पूजन किया जाएगा कमलनाथ मंत्रीमंडल के सभी सदस्य जबलपुर में होने वाले अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे इसके साथ ही 16 फरवरी को जबलपुर में आयोजित हो रहे जजेस एसोसियेशन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे इन सभी आयोजनों के लिए पूरा प्रशानिक अमला जुट गया है।