Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आरसीसी छत, इंजीनियर एवं सीएमओ की अनदेखी का खामियाजा भुगतेंगे दुकानदार

image

Feb 8, 2019

सतीष पटेल - नगर पंचायत पवई के सामने जनभागीदारी समिति से चल रहे दुकानों के निर्माणाधीन कार्य में जमकर धांधलेबाजी करनें का मामला सामनें आया है निर्माणाधीन दुकानों की बोली में 4-4 लाख रूपये लगा कर लोगों नें व्यापार करनें के उद्देश्य से दुकानें ली थी बो आज अपनें आप को ठगा सा महसूस करने लगे है निर्माण ऐजेन्सी मेसर्स बिल्डवेज कन्सट्रक्शन अमानगंज के ठेकेदार द्वारा आरसीसी छत निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।

4 इंच की जगह 10 इंच पर पतले सरिया डाल कर आरसीसी छत डाल दी गई साथ ही सही तरीके से सैटरिंग न लगाये जाने के कारण आरसीसी छत ढलनें के दौरान ही कई जगह की सैटरिंग गिरती नजर आई वहीं कई दुकानों का आरसीसी छत भी सैटरिंग धसनें के कारण अनवैलेन्स हो गया सबसे बडी बात यह है कि उक्त निर्माण कार्य नगर पंचायत के ठीक सामनें किया गया जिसका न तो मौके पर जाकर इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किया गया और न ही किसी अधिकारी द्वारा।

जिसके कारण ठेकेदार द्वारा खुलेआम गुणबत्ताविहीन आरसीसी छत डाल दिया गया। इस संबंध में जब इंजीनियर से बात की गई तो उनके द्वारा काम बंद का नोटिस देने के बाद भी ठेकेदार द्वारा काम बंद नहीं करनें की बात कही और ठेकेदार द्वारा रातो-रात गुणवत्ताविहीन आरसीसी छात डाल दिया गया।