Loading...
अभी-अभी:

कांतिलाल भूरिया का बड़ा बयान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पद के नाम को कर रही कलंकित

image

Jun 30, 2018

दीपक बावरिया ने कहा कि उन्होंने कहा की टिकट की दावेदारी जरुरी है पर शक्ति प्रदर्शन को मानेंगे अनुशासन हीनता प्रदेश प्रभारी का कहना है कि शक्ति प्रदर्शन व नारेबाजी अनुशासन हीनता होगा उन्होंने कहा की सर्कार किसान विरोधी है बाबरिया का कहना है वर्तमान किसी भी विधायक का टिकिट नहीं काटा जायेगा और न ही में इसकी को जरुरत समझता हूँ साथ ही उन्होंने कहा की व्यापम घोटाले में रतलाम जिलाध्यक्ष का नाम सामने आने की जानकारी मुझे मिली इस कारन उनको बदला जा सकता है।

राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया शुक्रवार को रतलाम आएं उन्होंने 80 फीट रोड स्थित वैशाली गार्डन में जिले की पांचों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं व नेताओं से अलग-अलग बैठक की इसमें एआईसीसी से नियुक्त उज्जैन संभाग प्रभारी राहुल राछारिया, एआईसीसी से नियुक्त रतलाम जिला प्रभारी धीरू पटेल एवं अल्पेश दवे भी साथ रहे बैठक के बाद दीपक बाबरिया ने प्रेस से चर्चा में बताया की किसी भी सिटिंग एमएलए का टिकिट नहीं कटेगा और न इसकी जरूरत है।

रतलाम जिलाध्यक्ष जरुरु बदला जा सकता है इसी दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने फिर विवादित बयान देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल अपने पद और गरिमा के अनुसार कार्य नहीं कर रही हैं राज्यपाल का पद निष्पक्ष होता है परंतु आनंदी भाई पटेल नरेंद्र मोदी की स्टार के स्टार प्रचारक होकर काम कर रही है भाजपा की प्रचारक होकर काम कर रही है तथा अपने पद को कलंकित कर रही है इसके अलावा उन्होंने नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कई आरोप लगाए तथा कहा कि वर्तमान में नरेंद्र मोदी ने देश में आपातकाल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिए है।