Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः धारा 370 के हटने पर ग्वालियर में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने खुशियां जताई

image

Aug 6, 2019

सुनील वर्मा- केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने पर ग्वालियर में रह रहे कश्मीरी पंडित परिवारों ने खुशियां जताई हैं। इन परिवारों का कहना है कि सही मायनों में हमें आज आजादी मिली है।

ग्वालियर में करीब 60 कश्मीरी पंडित परिवार रहते हैं जो लम्बे समय से अपनी धरती पर वापसी की बाट जोह रहे थे। कल जैसे ही राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 और 35A को हटाये जाने का संकल्प पेश किया और उसके बाद राष्ट्रपति ने उस पर हस्ताक्षर कर दिए। इन परिवारों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहर के कम्पू में कौल नर्सिंग होम के संचालक एवं कश्मीरी समाज ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ ओएन कौल ने एमपी ने कहा कि सहीं मायने में हमें आजादी आज मिली है। हमारे लिए आज ही होली दीवाली और कश्मीरी पंडितों का सबसे बड़ा त्यौहार शिवरात्रि है।

अपने वतन लौटने की फिर से आशा जगी मन में

उन्होंने कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी कोई सरकार 370 और 35A हटाने की हिम्मत दिखाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो धन्यवाद दिया। बुजुर्ग उमा सप्रू उस दिन को याद कर डर जाती हैं जब उनके ऊपर 1990 में पत्थर बरसाए गए और रातोरात हमें वहां से भगा दिया गया। वे कहती हैं कि ख़ुशी है कि अब हम अपने घर वापस लौट सकते हैं। कुल देवी की पूजा कर सकेंगे। मात्र 17 साल की उम्र में कश्मीर छोड़कर आने को मजबूर हुई डॉ सीमा कौल ने कहा कि हमें बहुत ख़ुशी है। हालाँकि हमारे 30 साल तो वापस नहीं लौट सकते, लेकिन अब हमारी आगे की जनरेशन यहाँ सुकून से रह सकेगी।  यहाँ रह रहे कश्मीरी पंडित परिवार के सदस्यों का कहना है कि धारा 370 और 35A हटने के बाद अब हम अपने वतन वापस जा सकेंगे। अपने देवी देवताओं की पूजा कर सकेंगे और अपने लोगों से मिल सकेंगे। ये बहुत ख़ुशी की बात है।