Loading...
अभी-अभी:

सरकारी नुमाइंदो की लापरवाही से दुधमुंहे बच्चो के साथ परेशान हो रहे मजदूर 

image

Mar 8, 2019

युवराज गौर - एक तरफ जहां प्रदेश सरकार महिला दिवस पर महिलाओ को सम्मानित कर रही वहीं बैतूल जिला मुख्यालय पर सतना जिले से आये महिला और पुरुष मजदुर सरकार के सरकारी नुमाइंदो की लापरवाही की वजह से अपने दूध मुहे बच्चो के साथ अपने किये काम की मजदूरी के लिए भूखे पेट रह कर अपनी  मेहनत  की कमाई पाने के लिए डेरा दाल कर गुहार लगी रही वही सरकारी नुमाइंदे भुगतान प्रक्रिया जल्द पूरी कर भुगतान करने की बात कह रहे है।

विभागीय अधिकारियों ने नहीं दी मजदूरी

दरअसल जिले के पश्चिम वन मंडल में पड़ने वाली तावडी रेंज की झाँपल बीत में पौधा रोपण के लिए गड्डे की खुदाई के लिए रेंज के वन कर्मी ने कटनी जिले के रहने वाले 28 से ज्यादा महिला और पुरुष मजदूरों को नगद भुगतान देने की बात कह कर उनके जिले से यहां बुलवा लिया मजदूरों ने तय अनुसार रात दिन मेहनत करके अपना काम लेकिन विभागीय अधिकारियो ने उनेह खर्च के कुछ रुपयों के भुगतान के अलावा कुछ भी नहीं दिया।

भूख से जूझ रही लाचार महिलाएं

बीते एक दिन दे भूख से जूझ रहे इन लाचार महिलाओ के ये हालत है की दूध मुहे बच्चो की भूख को तो वो शांत कर दे रही है लेकिन  उनके साथ के दूसरे नन्हे बच्चो की भूख को शांत करने के लिए नमक लगाकर सुखी रोटी देना पढ़ रहा है बीते एक माह से वन क्षेत्र में काम कर रहे इन मजदूरों ने 1500 से ज्यादा गड्डो का खनन किया लेकिन विभागीय अधिकारियो ने खर्च की कुछ रकम देने के बाद 12433 गड्डो का 1 लाख 62 हजार रुपयों का भुगतान अभी तक नहीं किया बीते एक सप्ताह से विभागीय अधिकारी इन मजदूरों को जल्द बिल बाउचर बनाकर  जल्द भुगतान करने की बात कह रहे है।

भुगतान के नाम पर दी गई सिर्फ खर्च की राशि

कटनी जिले के रहने वाले इन मजदूरों की माने तो वन विभाग के मुकेश तोमर नाम के नाकेदार ने हम लोगो को नगद भुगतान देने की बात कह कर वन क्षेत्र में गड्डे खुदाई करने के लिए बुलवाया गया था हम 28 लोग बच्चो के साथ उनके बुलाये अनुसार काम के लिए यहां पर आये थे तय काम के अनुसार हम लोगो ने गड्डो की खुदाई की उनके द्वारा हमें भुगतान के नाम पर सिर्फ खर्च की राशि दी गई बाकी का कोई भुगतान नहीं किया गया भुगतान देने के लिए 10 से 15 दिनों का समय बताया जा रहा है अभी खाने पिने के लिए कोई साधन नहीं है बाल बच्चे सभी भूखे है अगर भुगतान नहीं मिलता है तो हम यही पर पड़े रहेंगे।

बड़े अधिकारियों से की गई शिकायत

हम लोगो ने झाँपल चौकी क्षेत्र में गड्डे खुदाई का काम किया गया था हम लोगो का 12433 गड्डो का भुगतान बाकी है जो अभी तक नहीं मिला नगद भुगतान करने की बात कही थी लेकिन अब टालमटोली करते हुए कभी कहते है पेमेंट नहीं आया कभी कहते है बाउचर नहीं बना अधिकारियो से शिकायत की है महिलाओ की माने तो गद्दे खुदाई का काम करने के लिए आये है हम लोगो ने जो काम किया है उसका भुगतान हमें मिलना चाहिए कल से बच्चो को भूखे लेकर घूम रहे है बच्चे रो रहे  है लेकिन क्या खिलाये कल से हम भी भूखे है पैसे भी नहीं है इसलिए सुखी रोटी खिला रहे है अधिकारी कह रहे थे की पेमेंट दे देंगे अब कह रहे है नहीं देंगे जो करना कही कर लो अब साहब के पास आये है सोचा वो कुछ करेंगे 

नहीं किया गया मजदूरों को नगद भुगतान

विभाग प्रमुख का कहना है की केम्पा पैंटेशन के लिए इन मजदूरों द्वारा काम किया गया है इस मद का पैसा समाप्त हो चूका था अब नए हेड का पैसा मिला है जिसका बाउचर बनाकर ट्रेजरी आफिस में भेज दिया गया है आज भुगतान होते ही पेमेंट कर दिया जाएगा इन मजदूरों के भोजन की वयवस्था अभी हमारे द्वारा कर दी जायेगी इन मजदूरों को नगद भुगतान नहीं किया जाना था इनका भुगतान कहते द्वारा किया जाना है मजदूरों ने नगद भुगतान के विषय में मुझे कुछ भी नहीं बताया गया है इस तरह की कोई शिकायत आती है तो उसकी जाँच की जाएगी।