Loading...
अभी-अभी:

पन्ना में मजदूर को मिला दूसरा बड़ा हीरा, पहले मिला 4.04 कैरेट और आज मिला 5.69 कैरेट का हीरा

image

Sep 8, 2019

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना बेशकीमती हीरों से देश दुनिया मे विख्यात है। पन्ना की धरती में कब किसकी किस्मत चमक जाए और रातोंरात लखपति बन जाये  इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ मजदूर किशोर कुमार के साथ,एक हफ्ते के अंतराल में इस मजदूर को दो बड़े हीरे मिले हैं।  पहले 4.04 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला औऱ आज 5.69कैरेट का हीरा मिलने से मजदूर की किस्मत चमक गई है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

मजदूर ने अपने सहपाठियों के साथ हीरा कार्यालय पहुँचकर इस हीरे को जमा कर दिया है। हालांकि यह हीरा ऑफ कलर का है। इसलिए इसकी अच्छी तो नहीं मिल सकती है लेकिन इसके पहले जो हीरा 4.04कैरेट का मिला था वह जैम क्वालिटी का था जिसकी मजदूर को अच्छी कीमत मिलेगी। मजदूर किशोर कुमार ने अपने चार साथियों के साथ मार्च 2019 को सरकोहा में किट्टू रैकवार की निजी भूमि में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी। जिस पर सभी साथियों ने मिलकर काम किया और एक हफ्ते में दो बेशकीमती हीरे खोज निकाले हैं।