Loading...
अभी-अभी:

लाखों के ई टिकट के घोटाला करने वाले आरोपी को कम्प्यूटर व 30 हजार रुपयों सहित किया गिरफ्तार

image

Nov 3, 2018

अमन सक्सेना : मुरैना में आज अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की सीआईबी शाखा (क्राइम ब्रांच ) के एक दल ने न्यू कोर्ट के सामने कान्हा कम्प्यूटर व फोटो स्टेट की दुकान पर दबिश दी। रेल्वे पुलिस व क्राइम ब्रांच की दबिश से लोग हैरान थे की यह क्या हो रहा है रेलवे पुलिस ने आनन फानन में कान्हा कम्प्यूटर के संचालक शैलू मंगल सहित दुकान से कम्प्यूटर हार्ड डिस्क प्रिंटर दस रेल के ई टिकिट और 66 ई टिकिट पुराने सहित 30 हजार नगद रूपये बरामद कर लिए जब रेल पुलिस से लोगों ने जानना चाहा की माजरा क्या है तो क्राइम ब्रांच अधिकारी का कहना था की रेल्वे के ई टिकिटों का बहुत बड़ा घोटाला और इसमें बहुत लोग शामिल है। लाखों के ई टिकिट के घोटाला करने वाले एक आरोपी को कम्प्यूटर व 30 हजार रुपयों सहित गिरफ्तार कर लिया है।     

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच cib के इंस्पेक्टर आर के कौशिक ने बताया की रेल्वे लोगो की सुविधा के लिए रिजर्वेशन करने के लिए परसनल आईडी मुहैया कराती है और एजेंटों को ई टिकिट बेचने के लिए अलग आईडी होती है जिसका कमीशन रेलवे को भी जाता है। ऐसी ही मुख्यालय से सूचना मिली की मुरैना में कान्हा कम्प्यूटर्स के एजेंट संचालक रेल्वे की एजेंट आईडी ना लेकर अलग अलग परसनल आईडीयों से ई टिकिट बनाकर बेचने का काम काफी लम्बे समय से कर रहा है जिससे रेल्वे को लाखों रूपये के राजस्व का नुकसान हुआ है इसकी गिरफ्तारी कर रेल्वे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है इसमें कितने लोग शामिल है जाँच के बाद ही कुछ कह सकते है।