Loading...
अभी-अभी:

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय जाकर किया हंगामा, सूर्यप्रकाश मीणा का टिकिट काटे जाने पर जताया विरोध

image

Nov 3, 2018

चैन सिंह - विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज विदिशा जिला भाजपा कार्यालय आकर खूब हंगामा किया और भाजपा के जिलाध्यक्ष को ज्ञापन देकर चेताया कि अगर शमशाबाद विधायक और मंत्री सूर्यप्रकाश मीना का टिकिट काटा गया तो हम अपने पदों से इस्तीफा देकर घर बैठ जायेंगे हालांकि अभी शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र का टिकिट अभी घोषित नही हुआ है लेकिन कल मंत्री मीना ने cm को पत्र लिखकर अपनी उम्मीदवारी छोड़कर संगठन में काम करने की मंशा जताई थी इसे उनके समर्थक पार्टी का दवाब बताकर उनके टिकिट काटने का विरोध कर पार्टी से बगावत की धमकी दे रहे सूरज नही तो वोट नही जैसे नारे लगा रहे है।

तीनों मंड़ल अध्यक्ष सहित 500 कार्यकर्ताओं सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा शमशाबाद विधानसभा के शमशाबाद, नटेरन, खामखेड़ा के मंड़ल अध्यक्ष ने और लगभग 500 प्रमुख कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष राकेश सिंह से कहा कि मीणा जी टिकिट नही दिया जाता है तो और किसी पुराने कार्यकर्ता को टिकिट दे जैसी की अटकलें चल रही है कि राजश्री सिंह जो कि कोंग्रेस से अभी अभी भाजपा मैं है पार्टी उनको टिकिट दे सकती है कोई भी कार्यकर्ता काम नही करेगा।

वहीं मीणा समाज के लोग भी जिलाध्यक्ष से मिले और कहा कि 25 हजार वोट है शमशाबाद विधानसभा मैं मीणा समाज माँग करती है वर्तमान विधायक को टिकिट दिया जाये इस सम्बंध में भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि पार्टी में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है कार्यकर्ताओ की बात आलाकमान तक पहुंचाई जा रही है अभी किसी का इस्तीफा नही मिला है।