Loading...
अभी-अभी:

विकास की जमीनी हकीकत, खुले में शौच के लिए मजबूर ग्रामवासी

image

Mar 11, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : भारत सरकार देश में विकास के चाहे लाख दावे करे और समूचे देश को खुले में शौच मुक्त एवं स्वच्छ -भारत बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर करोड़ों रुपए खर्च करे लेकिन भ़ष्ट अधिकारी कर्मचारी किस तरह विकास की सरकारी योजनाओं को पलीता लगाते है और विकास का जमीनी स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कैसा असर देखने को मिलता है यह तो आप पन्ना जिले में देखें।

लोग आज भी शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर
बता दें की पन्ना जिले की जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरी के कुंवरपुरा ग्राम में लोग आज भी शौंच के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं। नन्हे नन्हे बच्चों सहित लोग हाथ में लोटा लेकर सुबह और शाम के वक्त बाहर झाड़ियों के पीछे शौंच के लिए जाते हुए दिखते हैं और तो और गांव के स्कूल के शौचालय की भी स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। यहीं नहीं स्कूल परिसर सहित गांव मे जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे लगातार ग्रामवासी अनेकों बीमारियों का शिकार होते है।

3 वर्षों से नहीं बन पाई किचिन शैड की बिल्डिंग
गांव के मिडिल स्कूल के किचिन शैड की बिल्डिंग पिछले तीन वर्षों से बन रही है लेकिन आज तक बनकर पूर्ण नहीं हो पाई और चारों ओर से जर्जर हालत मे है जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ चुकी है। गांव के सारे हेण्डपंप पानी की जगह सिर्फ हवा उगलने लगे है जिससे गांव में लगातार जलसंकट गहराता जा रहा है। गांव में महज एक ही सीसी रोड है जो जर्जर हालत में है जो स्वंयं अपने भ्रष्टाचार को प्रकट कर रही है। 

ग्रामीण ग्रामवासियों के मुताबिक
ग्रामीण ग्रामवासियों का कहना है कि कुल मिलाकर गांव में न तो पानी, न सडक, न स्वच्छता है। और न ही बीती पंचवर्षीय पंचायत के कार्यकाल में इस गांव में कोई भी विकास कार्य किये गये। जिससे हम लोगों को तो लगता है कि यह गांव शायद पंचायत के नक्शे से ही गायब है कई बार हमने जनप्रतिनिधियों से और सरपंच सचिव से गांव के विकास की बात कही लेकिन हमे हमेशा अश्वासन ही मिलते हैं। 

प्रति‍वेदन के आधार पर होगी कार्यवाही 
वहीं इस विषय मे जनपद महोदया का कहना है कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। उपयंत्री को भेजकर प्रति‍वेदन के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।