Loading...
अभी-अभी:

देर रात चार बदमाशों ने दी दो ट्रेनो में लूट की वारदात को अंजाम

image

Sep 6, 2018

संदेश पारे - हरदा जिले के भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर मंगलवार-बुधवार की रात को ट्रेन में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया लुटेरों ने 3 ट्रेनों को निशाना बनाया, इसमें में 2 ट्रेनों में लूट करने में सफल रहे एक ट्रेन को रोकने में असफल रहे लुटेरों ने लूट की इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए हरे सिग्नल को लाल कर दिया इसके लिए उन्होंने कलर पॉलिथिन का उपयोग किया।

खिरकिया हरदा के बीच भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर ट्रेन को रोककर वारदात को अंजाम दिया गया जानकारी के मुताबिक लुटेरे 12173 उद्योगनगरी एक्सप्रेस से सवार होकर आए थे जिसमें उन्होंने एसी कोच में लूट करने के बाद रात 1.40 बजे ट्रेन को चैन पुलिंग कर रोक दिया इसके बाद उन्होंने करीब 2 बजे तक लूट की यह ट्रेन भुसावल से चलने के बाद सीधे भोपाल रुकती है लेकिन लुटेरों द्वारा उसे भिरंगी में लूट करने के लिए रोका लिया। इसके बाद इस मार्ग से गुजरने वाली 016 55 पुणे जबलपुर एक्सप्रेस का सिग्नल उठाकर रोका गया। इसमें घुसकर यात्रियों से लूट की गई। इस ट्रेन को रात्रि 2.38 बजे रोका गया। इसके बाद 2.40 बजे ट्रेन रवाना हो गई।

इसके बाद एक अन्य ट्रेन 12147 को भी सिग्नल उठाकर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रेन चालक अपनी सूझबूझ से ट्रेन को निकालकर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी ओर आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दो ट्रेनों में लूट की गई एवं एक ट्रेन में लूट का प्रयास असफल रहा। मामले की जांच शुरू कर दी है।