Loading...
अभी-अभी:

भिंडः शादी की रस्मों को बीच में छोड़ कर मंडप से भागा दूल्हा

image

Apr 24, 2019

दिनेश शर्मा- मेहगांव के गोरमी कस्बे में शादी के मंडप से फेरे लेते समय ही बीच फेरों से दूल्हे के भाग जाने का मामला सामने आया है। दूल्हे के फरार होने के बाद लड़की के परिजन रात को ही थाने पहुंचे और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

दरअसल गोरमी कस्बे में 22 अप्रैल को लड़की की शादी थी। जिसमें मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र स्थित गुलाबपुरा गांव से प्रमोद कुशवाहा बारात लेकर पहुंचा था। लड़की वालों ने लड़के वालों का जमकर स्वागत किया। जिसके बाद धूमधाम से बैंड बाजे के साथ बारात निकली। वरमाला कार्यक्रम भी हुआ जिसमें दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और फिर शादी की रस्में शुरू हो गयीं। लेकिन फेरे लेते समय ही छह फेरों के बाद बहाना बनाकर दूल्हा मंडप से निकल गया और जब काफी देर बाद वापस नहीं आया तो लोगों में खलबली मच गई।

लड़की हाथों में मेहंदी लगाए विदा होने की राह देखती रह गई

वधू पक्ष के साथ ही वर पक्ष ने भी दूल्हे को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद वधू पक्ष के लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत की। दूल्हे के भागने की खबर सुनते ही सारे बाराती वहां से खिसक लिए और लड़की हाथों में मेहंदी लगाए विदा होने की राह देखती रह गई। आखिर दूल्हा मंडप से क्यों भागा, इस बात की जानकारी तो दूल्हे के मिलने के बाद ही पता लग सकती है। 

दुल्हन सहित सारा परिवार बेहद दुखी

लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अंबाह के गुलाबपुरा गांव के प्रमोद कुशवाहा के साथ अपनी इकलौती बेटी की शादी तय की थी। अपनी हैसियत से ज्यादा उन्होंने नगदी सहित सारा सामान शादी में दिया। लेकिन देर रात फेरों के बीच से ही अचानक दूल्हा भाग गया जिससे दुल्हन सहित सारा परिवार बेहद दुखी है। लड़के के भाग जाने के बाद उसके परिजनों ने छोटे भाई से शादी का ऑफर भी दिया, जिसको लड़की के घर वालों ने ठुकरा दिया।

वहीं इस मामले में जब मेहगांव एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना है कि इस प्रकार का एक मामला सामने तो आया था, लेकिन बाद में परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट ना कर आपसी सहमति से पंचायत के माध्यम से मामला निपटा लिया और लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया।