Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनावः टिकट के दावेदारों से लिए 50-50 हजार वापस लौटाएगी कांग्रेस

image

Mar 19, 2018

भोपाल। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकट के हर दावेदार से 50-50 हजार रुपए लिए थे, लेकिन  अब कांग्रेस पार्टी को यू टर्न लेना पड़ा है। कार्यकर्ताओं के निगेटिव फीडबैक के बाद जमा किए गए लगभग 10  करोड़ रुपए वापस किए जाएंगे।

2 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों ने किए जमा..

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने की इच्छा रखने वाले लगभग 2 हजार से ज्यादा कांग्रेसियों ने 50-50 हजार रुपए जमा कराए थे। पीसीसी ने आवेदकों से 30 मार्च तक आवेदन बुलवाए थे, जिसमें अभी भी आवेदन जमा करने वालों की लंबी कतारें लगी थीं।

सीनियर लीडर्स ने जताया था विरोध...

कांग्रेस पार्टी ने पहली बार प्रदेश में पार्टी को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए टिकट चाहने वाले दावेदारों से 50 हजार रुपए का नॉन रिफंडेबल बैंक ड्राफ्ट मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम जमा कराया था। प्रदेश कांग्रेस के इस फैसले का पार्टी के सीनियर लीडर्स कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिंया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिहं ने विरोध किया था। सिंधिया और अजय सिंह ने टिकट पाने वाले व्यक्ति का आधार सिर्फ उसकी चुनाव जीतने की योग्यता को बताया था, हालांकि इस बारे में अभी तक एआईसीसी की ओर से पीसीसी को कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा का कहना है कि फिलहाल उम्मीदवारों से डीडी जमा करवाया जा रहा है।