Loading...
अभी-अभी:

सागरः बिजली कटौती से जनजीवन प्रभावित, पेयजल व्यवस्था बिगड़ी

image

Jun 4, 2019

विनोद आर्या- जैसे-जैसे गरमी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली की खपत बढ़ती जाती है। इन दिनों एमपी में बिजली कटौती बहुत ज्यादा होने लगी है जिससे लोगों की हालात बिगड़ती नजर आ रही है। लोग बिना बिजली के इस कड़कती गरमी को झेल पाने में असमर्थ हैं। बढ़ते तापमान में बिजली और पानी की आवश्यकता भी बढ़ जाती है और अगर इसी में कटौती होने लगे तो समझ सकते हैं कि लोगों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा। बिजली कटौती अब राजनीतिक मुद्दा भी बनने लगा है। नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल निकला है।  

एमपी में बिजली कटौती पर बोले नेता प्रतिपक्ष भार्गव, बिजली विभाग पर सरकार की पकड़ खत्म, सरकार अब पद छोड़े और घर बैठे

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लगातार बिजली कटौती पर कहा है कि पिछले 15 वर्षों में ऐसा नहीं हुआ। जब भाजपा सरकार बिजली के मामले में राज्य को सरप्लस में करके गई थी। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि सरकार दूसरे राज्यों को बिजली बेचकर अपना खजाना भर रही हो। नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कहा सरकार यह कहती है कि बिजली विभाग के कर्मचारी असहयोग और चालाकी कर रही है। इससे साबित होता है कि सरकार की कर्मचारियों पर पकड़ खत्म हो गई है। ऐसे में सरकार अपने घर बैठे। नेता प्रतिपक्ष ने अपने गृहनगर सागर जिले के गढाकोटा में एक बयान में कही।