Loading...
अभी-अभी:

उज्जैनः गैस की टंकी में लगी आग, बाजार में मची अफरा-तफरी

image

Jun 4, 2019

अनिल बैरागी- उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील में भरी दोपहरी में उस वक्त बाजार में अफरा तफरी मच गई जब चाय की दुकान में रखे गैस सिलेन्डर में आग लग गई और देखते ही देखते लोग जान बचा कर भागने लगे। सबसे बडी बात कि जिस सिलेन्डर में आग लगी वह घरेलु गैस सिलेन्डर था, जिसका उपयोग बीच बाजार व्यवसायीकरण में किया जा रहा था।

घरेलू गैस का उपयोग व्यवसाय में, नौकर की बहादुरी से पाया गया आग पर काबू

दरअसल महिदपुर बीच बाजार स्थित घोड़ा पछाड़ भैरव मंदिर में चाय की गुमटी में गैस की टंकी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लोग डरकर भागने लगे। वहीं टंकी फट जाने के डर से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वो तो गनीमत रही कि होटल के नौकर जीवन ने बहादुरी दिखाते हुए पानी और टाट डाले। जलती आग के बीच में घुसकर गैस के सिलेंडर को निकाला। इसके बाद पूरी आग शांत हुई। वहीं तुरंत नगरपालिका की फायर ब्रिगेड भी आ गई थी, लेकिन उस समय तक आग पूरी तरह काबू में हो चुकी थी। पर सवाल यह खड़ा होता है कि बीच बाजार में घरेलू गैस सिलेन्डर का उपयोग हो रहा, वो भी प्रशासन की नाक के नीचे। यदि घटना घट जाती तो तस्वीरें किस तरह से सामने निकल कर आती, शायद प्रशासन को भी अंदाजा ना होगा। बहरहाल इस तरह घरेलू गैस टंकी का उपयोग व्यवसायीकरण में अंकुश लगाने में प्रशासन कितना कारगर सिद्ध होगा, यह देखने वाली बात होगी।