Loading...
अभी-अभी:

बाढ़ से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, स्वराज एक्सप्रेस की टीम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लिया जायजा

image

Sep 15, 2019

लगातार हो रही बारिश से मंदसौर जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं। उन लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। चंबल का पानी पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में घुस चुका है। बाढ़ से भयावह मंजर की स्थिति नजर आ रही है। लोग इधर से उधर जाने में नाव का सहारा ले रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा लोगों को खाली कराया जा रहा है। कई गांवों को खाली करवा कर राहत शिविर में शिफ्ट किया जा रहा है। गरोठ क्षेत्र के गांव रूपपुरा रामनगर बर रामा बंजारी सहित कई गांव डूब क्षेत्र में जलमग्न हो गए हैं।

बता दें कि लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है गांधी सागर बांध खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पुलिस द्वारा लोगों से निवेदन किया जा रहा है कि आप गांव पूरी तरह खाली कर दीजिए लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। नाउ से रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया जा रहा है।
पूरी खबर का जायजा स्वराज एक्सप्रेस के संवादाता राहुल प्रजापति ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर लिया है।