Apr 22, 2024
पीएम मोदी राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे. वह भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में भी प्रचार करेंगे. पीएम मोदी 24 अप्रैल को भोपाल में 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.
PM Modi Road Show: बीजेपी ने एमपी में 'मिशन 29' का लक्ष्य रखा है, यानी बीजेपी राज्य की सभी सीटें जीतना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मध्य प्रदेश में दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. अब 10 दिन के अंतराल के बाद पीएम मोदी एक बार फिर चुनावी रैली के लिए एमपी आ रहे हैं.
पुराने और नये भोपाल को जोड़ने का प्रयास
भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो करीब 1 किमी लंबा होगा रोड शो ऐसे क्षेत्र में आयोजित किया जाता है जहां पुराने और नए भोपाल को देखा जा सकता है। पीएम मोदी का रोड शो पुरानी सभा के सामने से शुरू होकर रोशनपुरा चैरास्ता से होते हुए अपेक्स बैंक प्वाइंट के पास खत्म होगा.
स्वागत मंच के लिए प्रस्ताव भेजा
बीजेपी ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए कई मंच बनाने का प्रस्ताव पीएमओ को भेजा है, जिसे अभी मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके बाद ही स्वागत मंच की संख्या तय की जाएगी। भोपाल में रोड शो से पहले पीएम मोदी सागर और हरदा में चुनावी सभा करेंगे, 22 और 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए भोपाल पुलिस रिहर्सल करेगी, इसको लेकर रूट डायवर्जन किया जाएगा.
20 दिन में पांचवां दौरा
20 दिनों में पीएम मोदी का यह पांचवां एमपी दौरा होगा. आचार संहिता लागू होने के बाद मोदी 7 अप्रैल को पहली बार एमपी आए और जबलपुर में रोड शो किया। पीएम मोदी ने 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल को दमोह का दौरा किया था. अब वे 24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो करेंगे।
भोपाल में दिलचस्प मुकाबला
बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली भोपाल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग होगी. बता दें कि भोपाल से बीजेपी ने पूर्व मेयर आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया है, जबकि बीएसपी से भानु प्रताप सिंह मैदान में हैं, इसके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी के रोड शो का खास असर होगा.