Loading...
अभी-अभी:

सागरः महिला मित्रों पर पैसे खर्च करने के लिए करता था लूट, 15 से ज्यादा मामलों में था फरार

image

Jul 9, 2019

विनोद आर्य- लोग अपने को हाई फाई दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। दिखावटी जिंदगी जीने वाले ऐसे लोग हाई लाईफ स्टाइल जीने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही एक शख्स हाई फाई लाइफ जीने के लिए बन गया अपराधी। इतना ही नहीं महिला मित्रों को गिफ्ट देने के लिए हत्या, लूट और मारपीट जैसे संगीन जुर्मों को अंजाम देने लगा और बन गया कुख्यात क्रिमनल। 5 सालों से पुलिस को देता रहा चकमा और तो और पुलिस कस्टडी में से भी भागने में हो गया था सफल, लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

अपराधी पर 15 से ज्यादा हत्या, लूट, मारपीट के मामले दर्ज

इस आरोपी के साथ भी यही हुआ। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में वारदातों को अंजाम देकर भागे 80 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को सागर पुलिस ने आखिरकर धर दबोचा व सलाखों के पीछे भेज दिया। सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि अंकित तिवारी जिस पर 15 से ज्यादा हत्या, लूट, मारपीट के मामले दर्ज हैं, वह पुलिस के लिए बीते 5 साल से सिरदर्द बना हुआ था। कटनी के व्यापारी से बीते दिनों हुई लूट के बाद आरोपी महाराष्ट्र के भांडेर जिले में फरारी काट रहा था। तभी पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा। आरोपी से लूट के लगभग 80 हजार का माल जब्त हुआ है।