Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः मुलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर डूब गांव के लोग

image

Jul 9, 2019

सचिन राठौड़- सरदार सरोवर की डूब से प्रभावित लोग बसाहट में तो बस गए लेकिन यहां इन्हें कई परेशानियों का सामना पिछले कई सालों से करना पड़ रहा है। यहां लोगों को पीने का पानी भी सही से नसीब नहीं हो पा रही है। डूब गांव के जो लोग अपने मूल मकानों को छोड़कर बसाहटों में तो आ गए, लेकिन इन्हे यहां तकलीफों में जीना पड़ रहा है। यह के लोगों को न तो पीने का पानी मिल पा रहा है और न ही यहाँ सड़कें बनी हुई है।

लोगों को पेयजल के लिए दूर-दूर पड़ता है भटकना

ऐसा ही मामला है जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बसी भवती व बिजासन बसाहट का है। यहाँ लोगों को पेयजल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है। सरपंच से लेकर बड़े अधिकारियों तक कई बार शिकायतें करने के बाद भी इनकी समस्या जस की तस बनी हुई हैं। बिजासन-भवती जैसे कई गांवों में नर्मदा से पाइप लाइन करके बसाहट पर पानी की व्यवस्था की गई थी। लेकिन घटिया निर्माण एवं ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। आज पाइप लाइन कई जगहों से टूट-फुट गई है। पुनर्वास स्थलों पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण विस्थापित परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा है। आज भी गांव की 70 प्रतिशत आबादी डूब प्रभावित पुनर्वास स्थलों में बसी हुई है। सरदार सरोवर बांध की डूब से प्रभावित कई लोगों को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण ने बसाहटों में तो शिफ्ट करा दिया, लेकिन लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोग डूब गाव से यहां आए और दुविधाओं में जी रहे हैं।