Loading...
अभी-अभी:

आठनेरः विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने किया भूमि पूजन, छप्पन लाख की लागत से बनेगा स्कूली भवन           

image

Nov 21, 2019

विजय प्रजापति - जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टेमनी में भैसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मु सिंह सिरसाम द्वारा पूजा अर्चना कर भवन के निर्माण की नींव रखी गई। विधायक धरमू सिंह ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र धारूड अंबा माई पाठ से लेकर के झल्लार कालापानी के नाम से जाने वाला क्षेत्र बहुत ही लंबा है। इसकी लगभग लंबाई मेरी विधानसभा से भोपाल जितनी लम्बी चौड़ी है और मैं इतने बड़े विधानसभा क्षेत्र का विधायक हूं। विधायक ने अपने पूर्व में किए गए कार्यो के बारे में भी बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि मैंने 2008 मे विधायक रहते हुए झल्लार जिसको कालापखान के नाम से जाना जाने लगा था, वहां पर भी ग्रामीणों को पीने का पानी मुहैया करवाया और आज मेरा क्षेत्र मेरी मेहनत से खुशहाल हो गया है।

इस भवन में 4 सैकड़ा से ज्यादा छात्र-छात्राएं कर सकेंगे शिक्षा अध्ययन                      

धर्मु सिंह सिरसाम ने अपने उद्बोधन में कहृं कि मेरे प्यारे बच्चे इसी स्कूल में पढ़कर कोई डॉक्टर बनेगा, तो इंजीनियर और कोई वैज्ञानिक, और मैं इनकी पढ़ाई के लिए कोई भी कसर  नहीं छोडूंगा। यह भवन आने वाले एक वर्ष के अंदर बन करके तैयार हो जाएगा, जिसमें 4 सैकड़ा से ज्यादा छात्र-छात्राएं शिक्षा अध्ययन कर सकेंगे। आने वाले वर्ष में मेरी विधानसभा के बच्चे बेटियां भवन में बैठकर के अच्छी शिक्षा अध्ययन कर सकेंगे। वहीं स्कूल में अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता होने की बात सामने आई है, मैं इसकी व्यवस्था करवाने की पूरी कोशिश करूंगा। विधायक सिरसाम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जल्दी अच्छे पढ़े-लिखे शिक्षकों की नियुक्तियां करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र की नौनिहालों का भविष्य सुनहरा बनाऊंगा। मेरे क्षेत्र का कोई भी बच्चा पढ़ाई से अछूता नहीं रहेगा।

दूसरी और देखने को मिली टेमनी हाईस्कूल के शौचालय की अव्यवस्था   

जहां  विधायक धरमु सिंह बच्चों को नौनिहालों की शिक्षा कि बात को लेकर के लाख दावे कर रहे हैं, वहीं स्कूल परिसर में बने शौचालय स्कूल के नाम पर एक काला दाग है। बालिकाओं के लिए शौचालय बनाया गया, लेकिन पानी की व्यवस्था तो नदारद है। वहीं बालिका खुले में शौच करने को मजबूर हैं। बालकों को शौच स्कूल परिसर के आसपास करना होता है, जिससे अक्सर डेंगू का प्रकोप यहां व्याप्त रहता है। यूसी हुडमाड़े से जब बात की तो उन्होंने कहा कि शौचालय की व्यवस्था तो है, लेकिन हमारे यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बालिकाओं को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके पूर्व भी हमने यहां पर शौचालय की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए ट्यूबेल करवाया था, लेकिन वह किसी कारणवश सूखा निकल गया। जल्दी ही हम बालिकाओं के लिए शौचालय की सुचारु व्यवस्था करवा देंगे।