Loading...
अभी-अभी:

हरदाः काँग्रेस नेताओं और महिलाओं पर चक्काजाम का मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस पर भड़के पूर्व विधायक

image

Nov 21, 2019

संदेश पारे - हरदा के वार्ड नं 34 में पक्की नाली की समस्या को लेकर रास्ता रोककर सड़क पर बैठने वाली महिलाओं और कांग्रेस नेताओं पर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे। वहां वे एसडीओपी पर जमकर भड़क उठे। बोले मामले का खात्मा करो नहीं तो थाना परिसर में ही धरने पर बैठ जाऊंगा। उन्होंने पुलिस पर बिना तथ्यों के मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए टीआई सरयाम की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही।

वार्ड में पक्की नालियों के निर्माण नहीं होने को लेकर महिलाएं कर रही थी धरना

दरअसल हरदा के वार्ड नं 34 के विकास नगर की महिलाओं के द्वारा उनके वार्ड में पक्की नालियों के निर्माण नहीं होने को लेकर बीते 5 महीने में पांच बार प्रदर्शन कर चुकी हैं। मंगलवार को भी उनके द्वारा इस बात को लेकर हरदा से छीपानेर जाने वाले मार्ग पर बैठकर रास्ता रोककर करीब आधे घंटे से अधिक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने जाकर रास्ता खुलवाया था। वहीं तहसीलदार अर्चना शर्मा ने वार्ड का भ्रमण कर समस्या हल करने की बात कही थी। जिसके बाद सिटी कोतवाली के टीआई सीएस सरेआम ने कांग्रेस नेत्री सुष्मिता चौहान, विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान सहित अन्य महिलाओं के खिलाफ धारा 341,147 एवं 188 का मुकदमा दर्ज किया था।

मामले के खात्मे की बात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से की चर्चा

उधर एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय ने एसडीएम को थाने में बुलाकर वार्ड की महिलाओं की समस्या और उनके ऊपर दर्ज मामले के खात्मे की बात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। पूर्व विधायक का कहना था कि यदि कांग्रेस नेताओं सहित महिलाओं पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वे थाने में ही धरने पर बैठ जाएंगे। एसडीएम और एसडीओपी के मौखिक आश्वासन के बाद पूर्व विधायक वापस लौटे।