Loading...
अभी-अभी:

MP : कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी के दूसरे शावक की मौत , पीठ में फ्रेक्चर कारण बताया गया

image

Aug 6, 2024

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां पर एक चीता शावक की मौत हो गई है.

 

मध्यप्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी के पांच शावकों में से एक शावक की मौत हो गई है. जिसके चलते अब मादा चीता गामिनी के चार शावक की बचे है. जानकारी के मुताबिक , चीता शावक की पीठ में फ्रेक्चर के कारण मौत हुई है. कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन ने एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है. प्रेस नोट के मुताबिक 29 जुलाई की शाम को नियमित निगरानी के दौरान देखा गया की एक शावक अपने शरीर के पीछले हिस्से को उठाने में परेशानी का सामना कर रहा था. कुछ देर बाद देखा गया की शावक अपने शरीर के पिछले हिस्से को घसीटते हुए चल रहा था. जिसके तुरंत बाद ही शावक की जांच करी गई. जांच में पता चला की शावक की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर है जिस कारण से वो ठीक तरह से चल नहीं पा रहा है. इसके बाद से ही शावक को जांच करने के लिए निगरानी में रखा गया था. लेकिन , सोमवार को शावक की तबियत एकदम से खराब हुई , जिसके बाद आपातकालीन उपचार किया गया लेकिन शावक को बचाया नहीं जा सका. 

 कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी ने 10 मार्च 2024 को 6 शावकों को जन्म दिया था. 6 शावकों में से एक की मौत 4 जून को ही हो गई थी और अब 5 अगस्त तो एक और शावक की मौत हो गई है. अब गमिनी के 4 शावक ही बचे है.

 

कूनो में अब कितने चीते ? 

कूनो नेशनल पार्क में अब 13 चीतों के साथ 12 शावक मौजूद है. कुल मिलाकर अब 25 चीते कूनो नेशनल पार्क में मौजूद है. ऐसे में सभी चीतों की निगरानी भी नियमित रुप से की जा रही है.  

Report By:
Devashish Upadhyay.