Loading...
अभी-अभी:

MP: छोटे भाई की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया बड़ा भाई , बिहार के रहने वाले है दोनो भाई

image

Jul 15, 2024

मध्य प्रदेश में छोटे भाई की जगह परीक्षा देते बिहार का युवक पकड़ा गया.

पर्यवेक्षक मुनेंद्र सिंह तोमर परीक्षा की निगरानी कर रहे थे, तभी उन्हें रोल नंबर 44110301 वाले अभ्यर्थी पर संदेह हुआ.

मुरैना (मध्य प्रदेश): मुरैना के सरकारी स्कूल में सोमवार को एक युवक अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हुई, जो डीएलएड (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में से एक है.  डीएलएड सेकंड ईयर परीक्षा का दूसरा पेपर चल रहा था, तभी कमरा नंबर 12 में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. पर्यवेक्षक मुनेंद्र सिंह तोमर परीक्षा की निगरानी कर रहे थे, तभी उन्हें रोल नंबर 44110301 वाले परीक्षार्थी पर शक हुआ.  जांच करने पर पता चला कि असली परीक्षार्थी सुनील कुमार मंडल मौजूद नहीं था. उसकी जगह उसका बड़ा भाई बैजनाथ कुमार मंडल परीक्षा दे रहा था. 

बिहार के सुपौल के करियापट्टी के वार्ड 4 के रहने वाले अजयनाथ कुमार मंडल ने शुक्रवार को ही पहला पेपर दे दिया था. पर्यवेक्षकों द्वारा पूछताछ करने पर बैजनाथ ने स्वीकार किया कि वह अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था.  पर्यवेक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाने को दी.  सूचना मिलने पर पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची और बैजनाथ कुमार मंडल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.  जांच के लिए परीक्षा की कॉपी और पेपर को जब्त कर लिया गया है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.