Loading...
अभी-अभी:

Donald Trump पर जानलेवा हमला करने वाले के बारे में क्या पता चला , America जैसे देश में कैसे हो गई सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक ?

image

Jul 15, 2024

अमेरिका , पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाला देश. यहां के सुरक्षा बलों के उदाहरण दिये जाते है. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कुछ हलचल होती है. गोली चलने की आवाज़ आती है और अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर भी उस अज्ञात व्यक्ति को निशाने बना देते है जिसने गोली चलाई. इस तरफ देखा गया की ट्रंप अपने कान पर हाथ लगाते है जहां से नजदीक ही गोली गुजरी है. उनके कान से खून निकलता हुआ दिखता है. अमेरिका सीक्रेट सर्विस के ऑफिसर ट्रंप को घेर लेते है और सुरक्षित ले जाते हुए दिखाई देते है. इस बीच ट्रंप सुरक्षित घेरे में रहते हुए लोगो की तरफ देखते हुए बंद मुट्ठी करते हुए इशारा करते है औऱ वहां मौजूद लोग भी जोश के साथ उनके इशारे का जवाब देते है. अमेरिका के सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर भी अभी तक उस व्यक्ति को मार गिराते है जिसने पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाई थी. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीर से पूरी दुनिया का इंटरनेट भर गया. अमेरिका जैसे इतने मजबूत देश के पूर्व राष्ट्रपति की रैली , उनपर होता जानलेवा हमला और खून से सना हुआ उनका चेहरा. वहां मचती अफरा-तफरी और चलती हुई गोलियां. ऐसा लगा जैसे कोई फिल्म की शुटिंग चल रही हो. लेकिन , ऐसा था नहीं. ये वाकई हुआ और वो भी अमेरिका में. पूरी दुनिया के नेताओं ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की है. अमेरिका में नवंबर महीनें में राष्ठपति के चुनाव होने है. अब इतनी बड़ी घटना का उन चुनावों पर क्या असर होगा इस पर भी सबकी नज़रे रहने वाली है. 

 

20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने चलाई पूर्व राष्ट्रपति पर गोली

जब यह खबर पूरी दुनियाभर में फैलने लगी उसके बाद सबकी यह जानने में उत्सुकता थी ऐसा काम करने वाला वह अज्ञात व्यक्ति आखिर है कौन जिसकी गोली इतनी सिक्योरिटी को मात देते हुए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कानों तक पहुंच गई.  बताया गया की उस शक्स का नाम थॉमस मैथ्यू क्रूक्स है. जो सिर्फ 20 साल का था.

शूटर के बारे में और क्या पता चला ? 

थॉमस मैथ्यू क्रूक्स का नाम FBI ने "डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश में शामिल व्यक्ति" के रूप में लिया था. वोटिंग रिकॉर्ड  से पता चला कि वह रिपब्लिकन के रूप में पंजीकृत था. 

थॉमस मैथ्यू क्रूक्स पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था.  2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से स्नातक किया था. पश्चिमी पेंसिल्वेनिया में द ट्रिब्यून-रिव्यू के अनुसार, उसे उस वर्ष नेशनल मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव से $500 का "स्टार अवार्ड" भी मिला था. 

वह AR-15 सेमी-ऑटोमैटिक राइफल से लैस था.  कई गवाहों ने कहा कि उन्होंने उसे शूटिंग से पहले देखा और अधिकारियों को सतर्क किया. 

क्रूक्स उस मंच से लगभग 130 गज की दूरी पर एक इमारत की छत पर तैनात था, जहाँ डोनाल्ड ट्रंप रैली को संबोधित कर रहे थे. 

78 वर्षीय पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने उसे गोली मार दी और वहीं मार गिराया.   पुलिस ने कहा कि संभावित रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर गोली चलाने के पीछे क्रूक्स का मकसद स्पष्ट नहीं है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.