Loading...
अभी-अभी:

MP : क्या गुना के पूर्व सांसद के.पी यादव को दिल्ली बुलाने की तैयारी पूरी हो गई है ?

image

Jul 11, 2024

 

मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद के.पी यादव को लेकर अब लोगो के बीच चर्चा होनी लगी है. चर्चाओं ने इसिलिए भी ज़ोर पकड़ा है क्योंकि के.पी यादव को बीजेपी क्या नई जिम्मेदारी देने वाली है इसको लेकर लोग भी उत्सुक दिखाई दे रहे है. के.पी यादव ने साल 2019 में अपना नाम देशभर में मशहूर कर दिया था. गुना लोकसभा सीट ले ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव हरा कर के.पी यादव एकदम से देश की राजनीति में चर्चीत चेहरा बन गये थे. फिर सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ दिया था और अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में आ गए थे. इस कारण से के.पी यादव के पूरे 5 साल के कार्यकाल में दोनो का टकराव होता रहा. फिर 2023 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने गुना से के.पी यादव का टिकट काट दिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया. बस , इसके बाद से ही सब के मन में आने लगा की अब के.पी यादव , जिन्होने बीजेपी के टिकट पर सिंधिया की पारंपारिक सीट से ही उन्ही चुनाव हरा दिया था. उन्हे अब बीजेपी कैसे फिट करेगी और कहां फिट करेगी. 2023 के लोकसभा चुनावों में सिंघिया ने एक बार फिर गुना से चुनाव जीत कर गुना में दौबारा अपनी जगह को तो सेफ कर लिया है. लेकिन , अब के.पी यादव के लिए पार्टी क्या दिल्ली में कोई जिम्मेदारी देती है या फिर प्रदेश में कोई पद से नवाज़ती है , बस यहीं चर्चा चल रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने के.पी यादव को दिल्ली बुलाने के संकेत दे दिये थे. उनके संकेत के बाद लगा की अब शायद के.पी यादव को राज्यसभा के जरिए बीजेपी दिल्ली बुला लेगी. अभी मध्यप्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली है. गुना से ज्यातिरादित्य सिंधिया के सांसद बनने के बाद यह राज्यसभा सीट खाली हुई है.  माना जा रहा है की इस सीट से बीजेपी के.पी यादव को राज्यसभा का सांसद बना सकती है.

Report By:
Devashish Upadhyay.