Sep 19, 2024
Train accident in Mathura and Bihar: मथुरा जिले के वृन्दावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर दूर एक मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. दूसरी ओर, बिहार के मुजफ्फरपुर में नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास एक ऐसी ही घटना में, 4 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद 13 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

पश्चिम की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग प्रभावित वृन्दावन में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी का हादसा रात करीब 8 बजे हुआ. इस रेल हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. जिसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी और पश्चिम की ओर जाने वाले अन्य इलाकों के मुख्य रूट पर यह ट्रेन हादसा हुआ.
प्रभावित हुईं 15 ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में हर तरफ कोयला फैल गया है. इस घटना के कारण करीब 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. हालांकि, बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और सड़क को साफ करने के लिए ऑपरेशन चलाया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में घटी ऐसी ही एक घटना
ऐसी ही एक घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास भी सामने आई है. जिसमें मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे में ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके चलते 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. इसके अलावा 3 ट्रेनों को छोटा किया गया है. जिनमें से भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और समस्तीपुर-सीवान ट्रेन को रोक दिया गया.
