Loading...
अभी-अभी:

यूपी में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से 7 मकान गिरे, 38 लोग झुलसे, मचा हड़कंप

image

Sep 19, 2024

High tension wire fell on rooftops in kannauj:उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है। कन्नौज के गुरसहायगंज में बारिश के बाद घर के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से सात घर इसकी चपेट में आ गए। घर में मौजूद 38 लोग करंट की चपेट में आ गए. घरों में बिजली के उपकरण भी जल गये हैं. उपकेंद्र पर सूचना देने के बाद बिजली आपूर्ति बंद कराई गई और आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो-तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

इस हादसे से पूरा इलाका दहल गया

बुधवार शाम सात बजे गुरसहायगंज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एक मकान की छत पर गिर गया। नन्हे अली, अब्दुल गफ्फार, हसीब और मोहम्मद नायाब आदि के परिवार के बच्चे, महिलाएं और पुरुष करंट की चपेट में आ गए हैं। करंट लगने से सभी बेहोश हो गए। कई लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. उपकेंद्र को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई गई। फ्रिज, कूलर, इनवर्टर आदि उपकरण जल गए। घटना को लेकर लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश था.

बारिश के कारण हुए फाल्ट से हाईटेंशन तार गिर गया

गुरसहायगंज के एसडीओ ब्रजेश कुमार सरोज ने बताया कि बारिश के कारण फाल्ट होने से हाईटेंशन तार टूटकर घरों की छतों पर गिर गए। बिजली लाइन पहले ही गुजर चुकी है और लोगों ने उसके नीचे घर बना लिया है। इससे घरों की छतों पर हाईटेंशन तार गिर गये हैं.

बता दें कि बिजली लाइन काफी पुरानी हो चुकी थी इसके बाद भी लोग लाइन के नीचे घर बना कर रह रहे थे.

Report By:
Author
ASHI SHARMA