Loading...
अभी-अभी:

Hariyana Election 2024 : जनता से क्या वादे कर रही है बीजेपी..यहां जानिए घोषणापत्र के बारे में सब कुछ !

image

Sep 19, 2024

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र घोषित कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. जिसमें बीजेपी ने हरियाणा की जनता से 20 वादे किये हैं. रोहतक में चुनावी घोषणा पत्र की घोषणा के वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P Nadda) भी मौजूद रहे. इस बीच राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने कहा कि यह चुनावी घोषणा पत्र चुनाव के लिए नहीं है.

बीजेपी ने संकल्प पत्र में किये ये वादे

1. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

2. आईएमटी खरघोड़ा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे. प्रत्येक शहर में 50 हजार स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा.

3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा और 70 साल से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज अलग से मिलेगा.

4. 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद.

5. दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी की गारंटी 'बिना पारची बिना कागधी'.

6. पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर और नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम से मासिक वजीफा.

7. शहरी और ग्रामीण इलाकों में 5 लाख घर.

8. सरकारी अस्पताल में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में निःशुल्क निदान.

9. प्रत्येक जिले में ओलम्पिक खेलों की नर्सरी.

10. अग्निवीर को स्थायी रोजगार.

दूसरी पार्टियां ऐसे वादे करती हैं जो पूरे नहीं हो पाते

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनावी घोषणा पत्र की घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल पहले किए वादे पूरे किए हैं. हमने 2014 में जो वादे किये थे, उन्हें पूरा किया है. हमने 187 वादे किये और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने सभी वादे पूरे किये.  लोग हम पर भरोसा करते हैं क्योंकि हम अपना चुनावी घोषणापत्र पूरा करते हैं.  अन्य पार्टियाँ ऐसे वादे करती हैं जो यथार्थवादी नहीं होते और जिन्हें कभी पूरा नहीं किया जा सकता.

सीएम ने आगे कहा, हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आज जो वादा कर रहे हैं उसे पूरा करेंगे. जनता अब कांग्रेस से ऊब चुकी है और हरियाणा की जनता भाजपा के साथ है. भाजपा खाता और प्रतिशत की राजनीति में विश्वास नहीं करती. कांग्रेस ने हमेशा हरियाणा की जनता को धोखा दिया है लेकिन अब लोग कांग्रेस का असली चेहरा जान गए हैं. 

Report By:
Devashish Upadhyay.