Loading...
अभी-अभी:

MP : रामनिवास रावत को एक ही दिन में दो बार लेनी पड़ी मंत्रीपद की शपथ , हो गई थी ये गलती

image

Jul 8, 2024

आज देखा गया की मोहन यादव सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ औऱ केवल कांग्रेस से बीजेपी में आये रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. पहले माना जा रहा था की आज कम से कम 2 या 3 मंत्रीपद की शपथ हो सकती थी लेकिन सिर्फ रामनिवास रावत ने ही मंत्री पद की शपथ ली है.

एक ही दिन में दो बार लेनी पड़ी मंत्रीपद की शपथ 

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक रोचक घटना भी घटी. रामनिवास रावत को एक नहीं दो बार मंत्री पद की शपथ दिलानी पड़ी. ऐसा इसिलिए हुआ क्योंकि जब पहली बार उन्होने मंत्री पद की शपथ ली तब उन्होने राज्य का मंत्री की जगह राज्यमंत्री कह दिया था. रामनिवास रावत को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ऐसे में जब उन्होने शपथ लेने में गलती कर दी तब राज्यपाल ने दौबारा उन्हे शपथ दिलवाई है. इस वजह से रामनिवास रावत ने एक ही दिन में दो बार मंत्री पद की शपथ ले ली है. अब प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कुल 31 मंत्री हो गये है. अभी 3 मंत्री पद औऱ खाली है. प्रदेश की कैबिनेट में कुल 34 मंत्री बन सकते है. अब देखना होगा की इन रिक्त मंत्री पदों पर बीजेपी किसे बैठाती है. 

 

कौन है रामनिवास रावत ?

मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज माने जाने वाले , विजयपुर विधानसभा से छठी बार के विधायक , पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत प्रदेश कांग्रेस का बड़ा चेहरा मानें जाते थे. ग्वालियर संभाग में कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं में उनकी गिनती होती आई है. इस बार भी एक तरफ जहां कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज विधानसभा के चुनाव में हार गये , तब भी रामनिवास रावत अपनी विधानसभा जीतने में सफल रहे है. माना जाता है की कांग्रेस आलाकमान द्वारा उन्हे नज़रअंदाज करना और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी नहीं बनाना उनके कांग्रेस छोड़ने का प्रमुख कारण है.

Report By:
Devashish Upadhyay.