Loading...
अभी-अभी:

MPEV लाइनमैन के SBI खाते से 11 लाख रूपये गायब

image

Jul 6, 2017

उज्जैन : महिदपुर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ग्राहक के बैंक खाते से 11 लाख रूपये गायब होने का मामला सामने आया हैं। पिड़ित रमेशचंद्र गेहलोत रिटायर्ड होने वाला हैं। अपनी पुरी जिंदगी की कमाई बिटीया की शादी के लिये बैंक में जमा कर रखी थी। जिसे महज 14 दिनों में ही उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी आरोपी इल्यास मोहम्मद अली ने गायब कर दिये। महिदपुर की सबसे बड़ी SBI शाखा से 11 लाख रूपये जैसी बड़ी रकम 14 दिनों में गायब हो गयी। ये बात किसी के गले नही उतर रही हैं। नोटबंदी के बाद बैंक हर पैसे का हिसाब रख रही हैं, तो बैंक में जो ट्रांजेक्शन हुआ हैं, उसका फरियादी के पास संदेश क्यों नहीं पहुंचा। मामले की जानकारी पिड़ित रमेशचंद्र को तब लगी जब उसने बैंक पासबुक की इन्ट्री करायी। तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। MPEV के लाइनमेन रमेशचंद्र का आरोप हैं कि ये सब बैंक की मिली भगत हैं वरना रूपये निकलने को बाद संदेश तो आना था, लेकिन नही आया। वही जब मामले को लेकर महिदपुर पुलिस ने जांच की तो खुलासा हुआ कि उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी आरोपी इल्यास मोहम्मद अली ने 3 तारिख से 13 तारिख के बीच खाते से लाखो रूपये की हेरा फेरी कर बैंक सहित पुलिस को हैरत में डाल दिया हैं।