Loading...
अभी-अभी:

सांसद नकुलनाथ ने किया मुख्यमंत्री सरोवर का भूमि पूजन....

image

Oct 21, 2019

तरेंद्र सोनी : तहसील उमरेठ की ग्राम पंचायत मोठार में रविवार को छिंदवाड़ा जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री सरोवर का भूमि पूजन कर आमसभा को संबोधित किया। जहां सांसद नकुलनाथ का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर फलों से तुलादान किया गया है। 

हितग्राहियों को किया चेक का वितरण 
कार्यक्रम के दौरान से सांसद नकुल नाथ ने म.प्र. सरकार से विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को चेक का वितरण किया। सांसद नकुलनाथ ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के लिए उनकी सबसे पहली प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा है। सांसद ने कहा कि उनके सांसद बनने के पश्चात ही उनके माध्यम से माचागोरा डेम से फिल्टर प्लांट लगाकर जिले के प्रत्येक ग्रामों में शुद्ध पेयजल पहुंचाये जाने का कार्य प्रगति पर है, परासिया विधानसभा क्षेत्र में 4 मई खदानें खोली जा रही हैं, मेडिकल कॉलेज संचालित हो चुका है, और अब 12 सौ बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का कार्य प्रारंभ है।

छिंदवाड़ा में शिक्षित बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर होगी
छिंदवाड़ा में हॉर्टिकल्चर कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज खुलने जा रहा है, छिंदवाड़ा जिले को यूनिवर्सिटी बना दिया गया है, जिले में रोजगार के लिए नए नए उद्योग लगाए जाएंगे जिससे छिंदवाड़ा क्षेत्र की शिक्षित बेरोजगारों की बेरोजगारी दूर होगी। कार्यक्रम में पीएचई एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मिक, पांडुरना विधायक नीलेश उइके, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जनपद अध्यक्ष रईस खान, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष एवं सरपंच ग्रामपंचायत मोठार प्रदीप राय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी, ब्लॉक पर्यवेक्षक नरेंद्र विश्वकर्मा, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मानक बेलवंशी सहित क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भारी मात्रा में क्षेत्रीय जनता विशेष रुप से उपस्थित रही।