Loading...
अभी-अभी:

सांसद नकुल नाथ ने आमसभा को किया संबोधित, करोडों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

image

Nov 12, 2019

तरेंद्र सोनी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे छिंदवाड़ा जिले के सांसद  नकुलनाथ ने ग्राम मोरडोंगरी खुर्द में आमसभा को संबोधित कर 32  करोड़ रुपये की लागत से सांवरी-खिरसाडोह मार्ग का चौड़ीकरण सहित ग्रामपंचायत स्तर के 104.12 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया है। कार्यक्रम के दौरान सांसद नकुलनाथ का जोरदार स्वागत किया गया।

सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का होगा भूमिपूजन
नकुलनाथ ने अपने उद्बोधन में बताया कि उन्होंने चुनाव में जिले की जनता से जो वादे किये थे। एक एक करके उनको पूरा कर अपना वादा निभा रहे हैं, बृद्धावस्था पेंशन 300 से 600 कर दी गयी है जिसे शीघ्र ही 1 हजार रुपये किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि 25 हजार से दोगुनी कर 50 हजार कर दी गयी है। शीघ्र ही किसानों का 2 लाख रुपये का कर्जा भी माफ होगा। छिंदवाड़ा जिले में जहां माचागोरा डेम से पेयजल आपूर्ति होगी वहीं कन्हान कॉम्प्लेक्स की योजना लागू होने से जिले की कृषि भूमि सिंचित होगी जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के साथ यूनिवर्सिटी बना दी गयी है साथ ही जिले में हार्डिकल्चर कॉलेज खुलने जा रहा है। उन्हें युवाओं के रोजगार की बहुत चिंता है। जिस दिशा में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री कामलनाथ और उनके माध्यम से जिले में 120 विस्तरों वाला सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का भूमिपूजन किया जाएगा जिससे छिंदवाड़ा मेडिकल हब बनेगा। मोरडोंगरी क्षेत्र से भारी मात्रा में वोट से जीतने पर उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में जनता उपस्थित 
कार्यक्रम में विधायक परासिया सोहन वाल्मीक, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र पांढुर्ना नीलेश उइके, जनपद अध्यक्ष रईस खान, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी, क्षेत्रीय ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप राय, पर्यवेक्षक नरेंद्र विश्वकर्मा, युंका विधानसभा अध्यक्ष गगन खंडूजा, युंका ब्लॉक अध्यक्ष मानक बेलवंशी, सरपंच ग्रापं मोरडोंगरी खुर्द अंकुश जायसवाल, क्षेत्र के अन्य सरपंचगण, कांग्रेस के समस्त अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।