Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश उपचुनाव : भाजपा के सामने जीत दर्ज करने की बड़ी चुनौती, सभी सीटों पर विस्तारकों को किया तैनात

image

May 20, 2020

विनोद शर्मा : एक तरफ कोरोना है, तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव, जिसको लेकर अभी से, कांग्रेस ओर बीजेपी ने किलेबंदी शुरू कर दी है। बीजेपी के लिए थोड़ी मुश्किलें इसलिए भी है, क्योंकि 24 में से 23 सीटों पर कांग्रेस काबिज रही है। इसीलिए भाजपा के सामने उपचुनाव में जीत दर्ज करने की कड़ी चुनौती है। यही कारण है कि मैदानी तैयारियों को व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए सभी सीटों पर विस्तारकों को तैनात किया गया है। ये विस्तारक RSS के हैं, जिन पर सीटों का जिम्मा है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्हें बीजेपी के विस्तारकों से कोई फर्क नही पड़ने वाला है।

24 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी
मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी रणनीतिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री सुहात भगत के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल अंचल की 16 सीटों पर बीजेपी वे विस्तारकों को तैनात किया है। ये विस्तारक मूलत: RSS के है, जो अब उपचुनाव में बीजेपी को सत्ता की कुर्सी दिलाने में अपना रोल अदा करेगें। जिसको लेकर बीजेपी का कहना है कि RSS उनका मातृ सगंठन है..... इसलिए वो समय-समय पर चुनाव में काम करता है।  

इन सीटों पर विस्तारकों को सौंपा दायित्व 
उपचुनाव वाली दो दर्जन सीटों में से 22 सीट वे हैं, जहां से चुने गए कांग्रेस विधायकों ने सामूहिक तौर पर कमल नाथ सरकार के खिलाफ असंतोष जताते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अब भाजपा के टिकट पर पुन: अपने विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे। लेकिन कुछ सीटों पर असंतोष को शांत करने के इरादे से ही इन सीटों पर विस्तारकों को दायित्व सौंपा गया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्हें बीजेपी के विस्तारकों से ज्यादा फर्क नही पड़ने वाला है, क्योंकि ये लोग अपनी पार्टी में एंजेट के रूप में काम करेगें ओर डैमेज को कंट्रोल करेगें।
 
इन विस्तारकों को मिली जिम्मेदारी...।

• जौरा विधानसभा, लाखन सिंह राणा

• सुमावली विधानसभा, सूर्योदय दीक्षित

• मुरैना विधानसभा, दिनेश भार्गव

• दिमनी विधानसभा, बलभद्र सिकरवार

• अंबाह विधानसभा, सुरेंद्र सिंह चौहान

• मेहगांव विधानसभा, गणेश पटेल

• गोहद विधानसभा, कोमल पवैया

• ग्वालियर विधानसभा, देवेश चौधरी

• ग्वालियर विधानसभा, पूर्व सोनू गतवार

• डबरा विधानसभा, अशोक नायक

• भांडेर विधानसभा, रमाकांत सेन

• करेरा विधानसभा, अरविंद बुंदेला

• पोहरी विधानसभा, तूफान सिंह मीणा

• बामोरी विधानसभा, प्रणव आचार्य

• अशोकनगर विधानसभा, प्रदीप दुबे

• मुंगावली विधानसभा, सत्येन्द्र दुबे 

कांग्रेस अब किस तरह से किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है। साथ ही कैसे RSS के विस्तारकों का उपचुनाव में काट करती है।