Loading...
अभी-अभी:

गराड़ी के जंगल में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

image

Sep 10, 2018

राजकोमल बिसेन - परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरजा से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम गराड़ी से 3 किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटके नर कंकाल को देखा गया है गराड़ी निवासी गुरुदयाल परते का कहना है कि यह नर कंकाल उनके दामाद परदेसी उयके का है जो थाना बैहर ग्राम कोहका निवासी का है जिसकी उम्र 30 वर्ष है। ग्राम गराङी, कोरजा निवासी गुरुदयाल परते ने बताया की उनके द्वारा 20 जुलाई को परसवाड़ा पुलिस थाने में अपने दामाद परदेसी उयके के गुम होने की सूचना दर्ज कराई गई थी, विगत कुछ दिनों पूर्व मेरा दामाद अपने गृह ग्राम कोहका थाना बैहर के लिए निकला था और आज दिनांक तक वह घर नहीं पहुंचा।

20 जुलाई को दर्ज कराई थी सूचना

आज गराडी बहरा के ग्रामीणों ने सूचना दी कि जंगल मे एक पेड़ से गमछा लटका मिला है और उसके कपड़े आपके दामाद के कपड़ो की तरह दिख रहे है जिस पर आशंका जताते हुए मौके पर पहुंचकर परसवाङा पुलिस को सुचाना दी गई। परसवाड़ा पुलिस  से (एएसआई) आर आर झारिया ने बताया की गुरुदयाल परते एवं ईशुलाल उईके के द्वारा अपने दामाद के गुम होने की सूचना 20 जुलाई को दर्ज कराई थी, कपड़े देखकर गुरुदयाल परते एवं यीशु लाल उइके ने कहा की यह उनके ही दामाद के कपड़े हैं।

डीएनए टेस्ट के लिए फरेंशिक रिपोर्ट भेजी गई है

शून्य पर मर्ग कायम करते हुए नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए फरेंशिक रिपोर्ट के लिये भेजा जाएगा जिससे कि उसकी पहचान हो सके।ग्राम गराड़ी निवासी इशूलाल का कहना है कि उसका परिजन परदेसी उइके उम्र 30 वर्स विगत कुछ माह से लापता है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी अतः उसने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा, ऐसी आशंका है मृतक के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे हैं जो ग्राम कोहका बैहर थाना के निवासी है, कुछ दिनों से अपने ससूराल गराड़ी में रह रहा था यह जो कंकाल मिला है वह परदेशी उईके का होने की आशंका जताई जा रही है।