Loading...
अभी-अभी:

मन्दसौर पुलिस की सफलता, 48 घण्टों में पकड़ा अफीम चोर!

image

Feb 18, 2018

मंदसौर। आजकल मंदसौर जिले में अफीम की खेती चरम पर है प्रदेश ही नहीं वरन पूरे देश में काले सोने की खेती के नाम से मशहूर मंदसौर में अफीम की खेती किसानों की चिंता की रेखाएं बड़ा रही है तो वही पुलिस के लिए भी यह अफीम की खेती गले की घन्टी बन चुकी है। क्योंकि इन दिनों जिले में अफीम की बाल्टियां सहित हरे डोडे तक चोरी होने की आशंका बनी रहती है। 

ऐसी ही एक चोरी का मामला जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर एक खेत में खड़ी हुई फसल के डोडे ही चोर तोड़कर ले गए। इस सीजन में अफीम की इस सीजन की पहली चोरी ने किसानों का चैन छीन लिया तो पुलिस के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी। चोरी की जानकारी मिलते ही अफजलपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई पुलिस टीम ने सजगता दिखाते हुए डोडा चोरी करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। और चोरी किया हुआ डोडा भी बरामद कर लिया है।

लेकिन इस घटना के बाद किसानों की चिंताएं बढ़ने लग गई है और पुलिस के लिए भी अफीम सहित खड़ी हुई फसल को चोरी होने से रोकना एक चुनौती बनकर सामने आने लग गई है अफ़जलपुर थाना प्रभारी समरथ सिनम ने बताया की 16 तारीख को रात में सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के गांव झाँकेडा गांव में 3 आरी अफीम के डोडे चोर तोड़ ले गए है तभी पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी तथा 48 घण्टो में ही 3 आरोपीयो को चिन्हित कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने डोडा चोरी करना कबूला उनकी निशानदेही पर से चोरी गए डोडे भी बरामद किए गए तथा सभी आरोपियों के ऊपर NDPS एक्ट सहित चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है!

खेर अफ़जलपुर थाना पुलिस को डोड़ाचोरी में 48 घण्टो में ही सफलता मिलना वाकई में तारीफ के काबिल है लेकिन आने वाले दिनों में जिले भर की पुलिस के लिए अफीम की फसल गले की घन्टी बन कर उभर सकती है क्योंकि काले सोने की ख्याती प्राप्त मन्दसौर जिले में अफीम के खेती के साथ-साथ अफीम की तस्करी भी जमकर होती है और इसी के चलते यहां अफीम चोरियों की घटना को रोकना पुलिस के लिए मुसीबत बन सकता है।