Loading...
अभी-अभी:

खिलचीपुरः शादी बनाम धोखा, फर्जी दुल्हन बन कर दिया शादी को अंजाम

image

Jul 16, 2019

पुरषोतम शर्मा- अपराध जगत में नित नये तरीके निकल आते हैं ठगी के। ऐसे में पुलिस का काम और बढ़ जाता है। धोखाघड़ी और ठगी के बढ़ते चलन के बावजूद लोग सावधान नहीं होते और लापरवाहीवश इसके शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक धोखाधड़ी का ताजा और हैरान करने वाला मामला खिलचीपुर में प्रकाश में आया है। जिसमें दलाल ने सवा लाख रुपये लेकर मुस्लिम महिला हिना खान को हिन्दू गीताबाई बताकर अशोक शर्मा से शादी करा दी और शादी के दूसरे दिन हिना खान भागने की फिराक में थी। इसी दौरान मामला थाने पहुंच गया तो इसकी पोल खुल गई।

दलाल ने साव लाख रूपये लेकर करवाई थी फर्जी शादी

जानकारी के अनुसार गादिया कला के मंदिर पर पुजारी का कार्य करने वाले अशोक शर्मा ने दलाल नारायण सिंह के मार्फत सवा लाख में शादी कराने की बात तय हुई। अशोक शर्मा को मंडीदीप ले जाकर उक्त महिला दिखाई गई, पर महिला की ज्यादा उम्र होने की बात कहकर अशोक शर्मा ने शादी से इनकार कर दिया। बीच वाले लोगों ने यह कहकर मनाया कि शादी कर ले तेरा घर बस जाएगा। इस पर अशोक शर्मा ने हामी भर दी और बीच के दलाल महिला को राजगढ़ लेकर आये और जालपा जी के यहाँ शादी करा दी। इसके एवज में दलाल ने सवा लाख रुपये लिए और कहा कि बाद में कोर्ट मैरिज करवा देंगे। शादी के दूसरे दिन उक्त महिला ने बीमार होने की बात कही। जिस पर उसे इलाज के लिए खिलचीपुर लेकर आये। यहाँ से महिला फरार होने की फिराक में थी। बढ़ते हंगामा को देखते हुये पुलिस तक मामला पहुंच गया। पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना नाम हिना खान निवासी छिंदवाड़ा बताया और कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है। पुलिस ने महिला हिना खान और दलाल नारायण सिंह के खिलाफ धारा 420, 120बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आदलत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।