Loading...
अभी-अभी:

सोहागपुरः किसान मोर्चा का आंदोलन, विजली मुद्दे को लेकर किया चक्काजाम

image

Jul 16, 2019

देवेन्द्र कुशवाहा- सोहागपुर के बीजेपी किसान मोर्चा के आवाहन पर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने धरना आंदोलन किया। धरना आंदोलन से पूर्व  नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एक रैली भी निकाली गई, जो धरना स्थल तक पहुंची। यहां कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। फिर मांगे पूरी ना होने पर आक्रोशित बीजेपी के कार्यकर्ताओं और किसानों ने SH-22 पर चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दोनों तरफ लग गईं। इस बीच मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एससी बालाजी ठाकरे आंदोलन कर रहे लोगों को मनाने का असफल प्रयास करते दिखे। किसानों का कहना था कि पिछले 2 महीने से उन्हें लाइट नहीं मिल रही।

बिजली न होने से किसानों की फसल पर पड़ रहा है असर

वर्तमान में धान के खेत में मचाई और धान की रोपाई का काम चल रहा है, परंतु लाइट नहीं मिल रही। जहां लाइट मिलती है, वहां वोल्टेज नहीं रहता। डीपी कई महीनों से खराब हैं। खंबे खेतों में गिरे पड़े हैं। तार जगह-जगह लटक रहे हैं, परंतु कोई कार्यवाही नहीं करता। यहां तक कि फोन उठा कर जवाब भी नहीं दिया जाता। बिजली विभाग के अधिकारी अभद्र व्यवहार करते हैं और झूठी रिपोर्ट कर किसानों को थाने में बंद कराने की धमकी देते हैं। दूसरी ओर शहर के नागरिक अधिक बिजली बिल और बार-बार ट्रिप मारने की समस्या से आक्रोशित थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरि जयसवाल ने कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि किसानों के साथ छल और कपट कर, झूठ बोलकर, सरकार बनी है परंतु इस सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं। अभी तक 200000 भी माफ नहीं हुएं बोनस नहीं मिलां मूंग खरीदी नहीं हुई। 12 घंटे बिजली देने का वादा सरकार ने किया परंतु 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही। किसान परेशान है, आधा बिल करने की बात भी कही गई, परंतु हजारों में बुला रहे हैं। शिवराज सरकार ने जो ₹100me बिजली देने बात कही, उस पर उन गरीबों के बिल भी हजारों में आ रहे हैं। अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा किसान परेशान हैं। कमलनाथ सरकार हमें मौका दे रही है कि हम आंदोलन करें और उनके वादाखिलाफी को उजागर करें। हम किसानों की बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। संकेतिक आंदोलन किया गया है, 3 दिन में व्यवस्था नहीं सुधरती तो एसडीएम कार्यालय के सामने चक्का जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने में पहुंचे मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के एसी बालाजी ठाकरे ने आश्वासन दिया कि खराब डीपी बदल दी जाएंगी, स्टाफ को बढ़ाया जाएगा, वोल्टेज समस्या में सुधार करेंगे। 3 दिन में सभी को रिजल्ट दिखेगा, बिजली के बिल की गड़बड़ी भी सुधार कराएंगे।

जिलाध्यक्ष और विधायक ने राज्य सरकार पर निकली भड़ास

समूचे ब्लॉक में बिजली से नागरिक और किसान त्रस्त हैं। आलम यह है कि थोड़ी सी भी तेज हवा व बारिश होने पर लाइट गोल हो जाती है, जो घंटों नहीं आती, महीनों से डीपी खराब है, परंतु उनमें सुधार नहीं किया जा रहा है। समस्या बढ़ी है, इसका समाधान अधिकारी और कर्मचारी नहीं कर रहे, जिससे किसान आक्रोशित है और जल्द सुधार नहीं हुआ तो निश्चित ही आक्रोश बढ़ेगा, जो सरकार के लिए भी चिंता का संभव है। वहीं बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है। पूरे प्रदेश में बिजली को लेकर हाहाकार है। एसी साहब कहते हैं, यदि पानी गिर जाए तो कुछ समस्या अपने आप हल हो जाएगी। आज भी भगवान भरोसे है सोहागपुर विधानसभा में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं गिरा है।