Loading...
अभी-अभी:

एल.जी.बी.टी कम्युनिटी के युवाओं ने निकाली विरोध रैली

image

Jul 16, 2018

समलेंगिक्ता को एक अपराध की श्रेणी मे मानते है भले ही उनका प्रयोग हो या ना हो इसी को लेकर आज राजधानी भोपाल के तरुण पुस्कर से लेकर शोर्य स्मारक तक  लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीयर, इंटरसेक्स  (एल.जी.बी.टी) कम्युनिटी के युवाओं ने रैली निकाली और समाज मे जीने के अधिकार के साथ साथ समलेंगिक्ता को मान्यता देने की मांग की।

भोपाल प्राइण संगठन के युवाओं के साथ साथ प्रदेश और दिल्ली मुम्बई से भी युवाओं ने औऱ किन्नरो ने इस रैली में हिस्सा लिया रैली मे सामिल युवाओं युवतियों और किन्नरो की मांग है की सरकार की एसे साने कानून हटाये जाए जो समलैंगिकता को अपराध मानते है।

सामाजिक स्वीकृति मिले औऱ कुप्रथाओं को खत्म किया जाए सामाजिक मान्यता मिले जैसे शिक्षा और नौकरी समान्यता से मिले औऱ घृणा की दृष्टी से नही देखा जाए साथ ही समलैगिकता को समझने के लिये स्कूल औऱ कार्यालयों में सम्मिलित किया जाए।